रांची : उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर निवासी दिव्यांग बालिका आशा कुमारी को बैटरी चलित ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी.
जिला समाज कल्याण शाखा रांची द्वारा आशा को ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी. बैटरी चलित ट्राई साइकिल के लिए सांसद संजय सेठ ने अनुशंसा की थी. ट्राई साइकिल मिलने के बाद आशा कुमारी और उसके पिता ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है.