Advertisement
रांची : छेड़खानी का विरोध किया तो छात्र नेता को चाकू मारा
एसएस मेमोरियल कॉलेज में छात्राओं से अभद्र व्यवहार आरोपी ने छात्र नेता के दो दोस्तों को भी चाकू मार कर जख्मी कर दिया रांची : कांके रोड स्थित सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी का विराेध करने पर छात्र नेता अंकित रंजन व उसके दो अन्य साथियों आर्या सिंह और जन्मेजय सिंह को […]
एसएस मेमोरियल कॉलेज में छात्राओं से अभद्र व्यवहार
आरोपी ने छात्र नेता के दो दोस्तों को भी चाकू मार कर जख्मी कर दिया
रांची : कांके रोड स्थित सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी का विराेध करने पर छात्र नेता अंकित रंजन व उसके दो अन्य साथियों आर्या सिंह और जन्मेजय सिंह को आफताब आलम ने चाकू मार कर घायल कर दिया.
पुलिस ने अारोपी आफताब आलम को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में छात्र नेता अंकित रंजन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इधर, अंकित रंजन, आर्या सिंह और जन्मेजय सिंह का गोंदा पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया़
अंकित रंजन की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि कॉलेज कैंपस में आफताब आलम समेत कुछ असामाजिक तत्व घुस आये थे़ इन लोगों ने कॉलेज में बैठी एबीवीपी कार्यकर्ता कॉलेज छात्र संघ की सदस्य और उनकी सहेलियों के साथ अभद्र व्यवहार किया़ आरोपियों ने छात्राआें का दुपट्टा छीन लिया और कहा कि तुम्हें जिसको बुलाना है, बुला लो.
इसकी जानकारी मिलने पर छात्र नेता अंकित रंजन, आर्या सिंह व जन्मेजय सिंह वहां पहुंचे. तीनों ने जब छात्राओं से हुई छेड़खानी का विरोध किया, तो अफताब ने चाकू निकालकर तीनों को मारकर जख्मी कर दिया. इधर, घटना के बाद आक्रोशित छात्र थाना पहुंचे और आरोपी अफताब, फैजा हुसैन व उसके साथ आये 10-12 अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अफताब आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी को छात्रों के हवाले करने की मांग, हंगामा
एसएस मेमोरियल कॉलेज में छात्र नेता पर चाकू से हमला करनेवाले आफताब को गोंदा थाना की पुलिस गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा कर ले जा रही थी.
तभी घायल छात्रों के पक्ष में कॉलेज के छात्र एकजुट हो गये और आरोपी को छात्रों के हवाले करने की मांग करते हुए पुलिस जीप को घेर लिया़ वे विरोध करते हुए जीप के सामने बैठ गये़ छात्रों का कहना था कि कॉलेज में घुस कर छेड़खानी और चाकूबाजी करने वालों को हमलोग ऑनस्पॉट सजा देंगे. बाद में किसी तरह छात्रों को समझा कर पुलिस आरोपी को लेकर गोंदा थाना आयी और फिर उसे जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement