Advertisement
रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव हो सकता है स्थगित
उपायुक्त ने माहौल को अनुकूल नहीं बताया, आज होगी उच्च स्तरीय बैठक रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव स्थगित हो सकता है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने माहौल को अनुकूल नहीं बताया है. विवि प्रशासन शुक्रवार को इस बाबत उच्च स्तरीय बैठक कर अंतिम निर्णय लेगा. विवि प्रशासन चुनाव की तिथि बढ़ाने पर भी […]
उपायुक्त ने माहौल को अनुकूल नहीं बताया, आज होगी उच्च स्तरीय बैठक
रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव स्थगित हो सकता है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने माहौल को अनुकूल नहीं बताया है. विवि प्रशासन शुक्रवार को इस बाबत उच्च स्तरीय बैठक कर अंतिम निर्णय लेगा. विवि प्रशासन चुनाव की तिथि बढ़ाने पर भी विचार कर सकता है.
उपायुक्त ने मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कॉलेज प्रशासन को पत्र भेज कर कहा है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर आये दिन छात्रों के साथ मारपीट की घटना हो रही है. इस माह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआइपी रांची पहुंच रहे हैं.
ऐसे में विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. दूसरी ओर चुनाव के दौरान ही करमा पूजा भी है. विद्यार्थियों ने इसे लेकर भी कुलपति से चुनाव की तिथि बढ़ाने की मांग की है. इसी माह रांची विवि का दीक्षांत समारोह है. इसमें राष्ट्रपति आ रहे हैं. ज्ञात हो कि विवि प्रशासन द्वारा अगर चुनाव स्थगित किया जाता है, तो इस वर्ष चुनाव संभव नहीं हो पायेगा, क्योंकि इसके बाद विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी.
इधर, गुरुवार को भी छात्रों का दो गुट एसएस मेमोरियल कॉलेज में भिड़ गया. छात्रों के बीच मारपीट भी हुई. अधिसूचना के मुताबिक छह सितंबर को पीजी विभाग व कॉलेजों में फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement