डीजीपी ने पूजा समितियों के साथ विधि-व्यवस्था पर की चर्चा, कहा
रांची : डीजीपी कमल नयन चौबे ने गुरुवार को रांची के विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक की. इस दौरान करम पर्व, मुहर्रम व दुर्गापूजा के मद्देनजर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई.
बैठक में श्री महाबीर मंडल, रांची जिला दुर्गापूजा समिति, मुहर्रम समिति, महानगर दुर्गापूजा समिति, ग्रामीण दुर्गापूजा समिति, अंजुमन इस्लामिया, सद्भावना समिति व युवा दस्ता रांची सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. डीजीपी ने सभी समितियों से करम पर्व, मुहर्रम व दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को कहा. डीजीपी ने सभी से अपील की है कि इलाके के असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर नजर रखें. वाट्सएेप ग्रुपों व अन्य सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष ध्यान दें और इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें.
इस दौरान समितियों की ओर से डीजीपी का स्वागत किया गया. बैठक में यातायात व्यवस्था, नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व पूजा समितियों के लोगों को पहचान पत्र दिये जाने पर भी चर्चा हुई. बैठक में पुलिस मुख्यालय, सीआइडी, विशेष शाखा के अधिकारी मौजूद थे.