18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से लेकर रांची तक कटे चालान, जितने की गाड़ी, उससे ज्यादा जुर्माना

रांची/मेदिनीनगर/दिल्ली : देश भर में नये ट्रैफिक नियम और जुर्माना दर लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों का चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एक सितंबर से शुरू हुए इस नये नियम के तहत राजधानी रांची में कार्रवाई तीन सितंबर से शुरू हुई. क्योंकि जुर्माने की बढ़ी हुई दर […]

रांची/मेदिनीनगर/दिल्ली : देश भर में नये ट्रैफिक नियम और जुर्माना दर लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों का चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एक सितंबर से शुरू हुए इस नये नियम के तहत राजधानी रांची में कार्रवाई तीन सितंबर से शुरू हुई. क्योंकि जुर्माने की बढ़ी हुई दर रांची की ट्रैफिक पुलिस की मशीनों में अपडेट नहीं हुआ था. उधर, उत्तर प्रदेश के गुड़गांव में इस नियम के तहत हुई कार्रवाई सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल, गुड़गांव की ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी का 23 हजार रुपये का चालान काट दिया. दिल्ली की गीता कॉलोनी के रहनेवाले दिनेश मदान किसी काम से गुड़गांव गये थे.
सर्विस रोड पर उन्होंने हेलमेट उतार दिया. वहां पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे. कागजात न होने की स्थिति में 23 हजार रुपये का चालान कर दिया गया. मजे की बात यह है कि श्री मदान जो स्कूटी चला रहे थे, वह काफी पुरानी थी और उसकी कीमत महज 15 हजार रुपये है. वहीं, दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने एक ऑटो चालक द्वारा ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में 27 हजार रुपये का चालान काट दिया है, जिससे ऑटो चालक परेशान है.
सिग्नल तोड़ने पर लगा "500 जुर्माना
दूसरा चालान ईस्ट जेल रोड में सिग्नल तोड़ने पर सुखदेव उरांव का 500 रुपये का कटा है. यह चालान एक सितंबर को ही काटा गया था, लेकिन उसे तीन सितंबर की तिथि में मशीन में इंट्री करने के बाद काटा गया है. गौरतलब है कि पहले सिग्नल तोड़ने का चालान 100 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.
रांची में पहला चालान "6000 का कटा
नये नियमों के तहत राजधानी में मंगलवार से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों का चालान कटना शुरू हो गया. इस क्रम में राजधानी में पहला चालान स्कूटी (जेएच 01बीएच-3597) सवार एक महिला का काटा गया. महिला के पास एक तो डीएल नहीं था, दूसरे उसने अपने पीछे दो और लोगों को बैठा रखा था.
महिला को ट्रैफिक पुलिस ने शाम 6:16 बजे रेडियम चौक पर पकड़ा. नये नियम के तहत महिला का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के पर 5000 रुपये और ट्रिपल राइड के लिए 1000 रुपये यानी कुल 6000 रुपये का चालान काटा गया. महिला जो स्कूटी चला रही थी, वह लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड, नगड़ा टोली निवासी सूरज तिर्की के नाम से है. हालांकि, पहला चालान का पेमेंट अभी नहीं हुआ है.
मेदिनीनगर में कटे "1.25 लाख के चालान
मंगलवार को मेदिनीनगर से 125 लोग बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े गये. जांच के दौरान पुलिस ने उनके वाहन को जब्त कर लिया और नये अधिनियम के प्रावधानों के तहत जुर्माना लगाया गया.
बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने पर 1000 रुपये जुर्माना का प्रावधान है. इसी प्रावधान के तहत सभी को जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना के रूप में एक लाख 25 हजार से अधिक वसूला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें