24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी महीने में होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा

रांची : झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने वर्ष 2020 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर शनिवार को जैक में जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक हुई. अध्यक्षता जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने की. मौके पर वर्ष 2020 में होनेवाली कक्षा अाठ, नौ व 11वीं की बोर्ड और मैट्रिक व इंटर की […]

रांची : झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने वर्ष 2020 की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर शनिवार को जैक में जिला शिक्षा पदाधिकारी की बैठक हुई. अध्यक्षता जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने की. मौके पर वर्ष 2020 में होनेवाली कक्षा अाठ, नौ व 11वीं की बोर्ड और मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी को लेकर विचार किया गया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताया गया कि कक्षा आठ व नौ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में और मैट्रिक व इंटर की परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. 11वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में ली जायेगी.

आठवीं बोर्ड की पंजीयन प्रक्रिया में भी बदलाव : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 15 सितंबर तक परीक्षार्थियों की संख्या देने को कहा गया है. इसके अलावा 30 सितंबर तक परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है. कक्षा आठ व नौ की परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कक्षा आठ की परीक्षा एक और नौवीं बोर्ड की परीक्षा दो दिन तक चलेगी.

  • कक्षा आठ व नौवीं बोर्ड की परीक्षा जनवरी में लेने की तैयारी
  • 11वीं की परीक्षा में दिये जानेवाले समय में की जायेगी कमी
इस वर्ष कक्षा आठवीं बोर्ड की पंजीयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. कक्षा आठ का पंजीयन ऑनलाइन होगा. पंजीयन को लेकर भी बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया है. बैठक में जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव महीप कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
वर्ष 2019 के परीक्षार्थियों का नहीं होगा सत्यापन
वर्ष 2019 की कक्षा नौ व 11वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल परीक्षार्थियों की संख्या का सत्यापन इस वर्ष डीइओ द्वारा नहीं किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षार्थियों का केवल नाम भेजने के लिए कहा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन करेंगे.
बैठक में कक्षा 11वीं की परीक्षा की समयावधि में भी बदलाव करने पर विचार किया गया है. कक्षा 11वीं की परीक्षा के पैटर्न में इस वर्ष बदलाव किया गया था. 11वीं की परीक्षा अब ओएमआर शीट पर होती है, पर समय पूर्व की भांति ही देने का प्रावधान था. ऐसे में अब परीक्षा में मिलनेवाले में समय कटौती की जा सकती है. इस संबंध में झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.
परीक्षकों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर परीक्षकों की लिस्ट भी तैयार करने को कहा गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक, ब्लैक लिस्टेड शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक और अनुदेशक को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त नहीं करने को कहा गया है. इसे लेकर विशेष निर्देश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें