Advertisement
रांची : उम्मीदवारों के नाम के साथ फोटो भी दिखेगा
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव में इस बार नयी व्यवस्था होगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार कंप्यूटर स्क्रीन पर उम्मीदवारों के नाम के साथ-साथ फोटो भी दिखेगा. चेंबर चुनाव आठ सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. सुबह नौ बजे से शाम 6:00 बजे मतदान कर सकेंगे. शाम 5:30 बजे तक […]
रांची : झारखंड चेंबर चुनाव में इस बार नयी व्यवस्था होगी. मतदाताओं की सुविधा के लिए पहली बार कंप्यूटर स्क्रीन पर उम्मीदवारों के नाम के साथ-साथ फोटो भी दिखेगा. चेंबर चुनाव आठ सितंबर को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. सुबह नौ बजे से शाम 6:00 बजे मतदान कर सकेंगे.
शाम 5:30 बजे तक लाइन में रहनेवाले उम्मीदवार ही मतदान कर सकेंगे. यह बातें चुनाव समिति के चेयरमैन विष्णु बुधिया और को-चेयरमैन पवन शर्मा ने गुरुवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
श्री शर्मा ने कहा कि इस बार 3,414 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के बाद पहली बार इसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. मतदान के लिए कुल 35 कंप्यूटर लगाये जायेंगे. मतदाता 21 से कम या 21 से अधिक उम्मीदवार का चयन नहीं करेंगे. ऐसा करने पर कंप्यूटर इसे स्वीकार नहीं करेगा. चेंबर या चेंबर से जुड़े संगठनों के खिलाफ बयानबाजी आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. हर उम्मीदवार एक दिन में केवल एक ही मेल या एसएमएस भेज सकेंगे.
चुनाव के 24 घंटे पहले यानी छह सितंबर को रात 12 बजे के बाद प्रचार नहीं करेंगे. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार का उपहार या पानी का बोतल आदि देना पूरी तरह से वर्जित है. गुरुवार को उम्मीदवारों को चुनाव को लेकर क्या करें और क्या न करें संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी गयी. मौके पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष दीपक मारू, शंभु चूड़ीवाला उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement