Advertisement
रांची :जेटेट का फर्जी आवेदन मांगनेवाली वेबसाइट पर की जायेगी कार्रवाई
जैक ने डीजीपी, गृह व आइटी विभाग को पत्र लिखकर दी जानकारी सीएस और स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को भी लिखा पत्र फर्जी होलोग्राम लगा शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिस जारी करने का मामला रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन जमा करने को लेकर जारी फर्जी नोटिस के मामले […]
जैक ने डीजीपी, गृह व आइटी विभाग को पत्र लिखकर दी जानकारी
सीएस और स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को भी लिखा पत्र
फर्जी होलोग्राम लगा शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिस जारी करने का मामला
रांची : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन जमा करने को लेकर जारी फर्जी नोटिस के मामले में जैक ने सरकार को पत्र लिखा है. परीक्षा को लेकर फर्जी नोटिस जारी करनेवाली वेबसाइट पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने डीजीपी, आइटी सचिव व गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी है.
जैक ने फर्जी होलोग्राम लगाकर शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिस जारी करनेवाली वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है. जैक की ओर से इस मामले की जानकारी मुख्य सचिव और स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को भी दी गयी है. वेबसाइट के खिलाफ आइटी कानून के अनुरूप कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. जैक ने बुधवार को इस संबंध में सरकार को पत्र भेज दिया.
जैक ने नहीं जारी की है कोई सूचना : जैक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि काउंसिल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं जारी की गयी है, इसके बाद भी जैक का उल्लेख करते हुए परीक्षा प्रक्रिया को लेकर नोटिस जारी किया गया. इसके लिए जारी नोटिस पर जैक का होलोग्राम भी लगा दिया गया है.
यह पूरी तरह फर्जी है और लोगों को गुमराह करने वाला है. ऐसे में सरकार से आग्रह है कि उक्त वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की जाये. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 23 अगस्त के अंक में फर्जी ढ़ंग से जेटेट का आवेदन मांगे जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा भेजे गये पत्र में समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का जिक्र किया गया है.
घोषित कर दी थी परीक्षा की संभावित तिथि
राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर फर्जी नोटिस जारी किया गया था. जिसमें फॉर्म जमा करने से लेकर परीक्षा तक की संभावित तिथि की घोषणा कर दी गयी थी. सामान्य वर्ग के लिए एक हजार और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित कर दी थी. वेबसाइट ने अगस्त के अंतिम सप्ताह से फॉर्म डाउनलोड होने, सितंबर के प्रथम सप्ताह से फॉर्म जमा होने व नवंबर के तीसरे सप्ताह में परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दी थी.
राज्य में तीन साल से नहीं हुआ टेट
राज्य में वर्ष 2016 में पिछली शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी, इसके बाद से परीक्षा नहीं हुई है. परीक्षार्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. सरकार के स्तर से शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में बदलाव किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement