Advertisement
रांची : प्राथमिक शिक्षक 31 को मुख्यमंत्री आवास घेरेंगे
रांची : राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षक राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. आंदोलन को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई. इस अवसर पर आंदोलन की तैयारी की […]
रांची : राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक 31 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षक राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
आंदोलन को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई. इस अवसर पर आंदोलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है.
आश्वासन के बाद भी सरकार ने शिक्षकों की मांग पूरी नहीं की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन सरकार के स्तर से कभी भी गंभीरतापूर्वक पहल नहीं की गयी. जिससे समस्याएं बढ़ती जा रही हैं.
महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि 31 अगस्त को राज्य के विभिन्न जिलों से शिक्षक रांची आयेंगे. अगर मांगें नहीं मानी गयीं, तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा. प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि राज्य के 12 जिलों में शिक्षकों को अब तक प्रोन्नति नहीं मिली है. 90 फीसदी से अधिक मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं हैं.
संघ की मुख्य मांगों में शिक्षकों को सभी ग्रेड में प्रावधान के अनुरूप प्रोन्नति देना, शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 में संशोधन, उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत करना और उर्दू शिक्षकों को नियमित वेतन का भुगतान आदि शामिल हैं. बैठक में दीपक दत्ता, संतोष कुमार, राकेश कुमार, अनिल खलखो, श्याम कुमार, उपेंद्र कुमार, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, विनोद राम, अमरेश सिंह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement