रांची : डीएसपीएमयू में शनिवार को छात्रों की समस्याअों को लेकर आजसू ने विवि के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. छात्र संघ के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि एमबीए और एमसीए सेमेस्टर वन का परीक्षाफल अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है. इस बीच सेमेस्टर दो अौर सेमेस्टर तीन की मिड सेम की परीक्षा भी हो चुकी है. छात्रों को पता ही नहीं है कि वह अगली परीक्षा में बैठने के लिए सक्षम हैं या नहीं.
Advertisement
डीएसपीएमयू : कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का घेराव
रांची : डीएसपीएमयू में शनिवार को छात्रों की समस्याअों को लेकर आजसू ने विवि के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. छात्र संघ के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि एमबीए और एमसीए सेमेस्टर वन का परीक्षाफल अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है. इस बीच सेमेस्टर दो अौर सेमेस्टर तीन की मिड सेम की […]
छात्रों ने मांग की कि इस विलंब के लिए जो भी दोषी है, उस पर उपयुक्त कार्रवाई की जाये. कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में एमबीए और एमसीए सेमेस्टर वन का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया जायेगा. आजसू के सदस्य मनोविज्ञान स्नातक सेमेस्टर वन के छात्रों के साथ कुलपति के पास पहुंचे अौर मांग की कि पुस्तकालय से बच्चों को पुस्तक दिया जाना आरंभ किया जाये.
छात्रों की ही शिकायत पर कुलपति ने मनोविज्ञान की एक शिक्षिका के समय से कक्षा में नहीं पहुंचने पर उनका वेतन रोकने का आदेश दिया. साथ ही सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारी को हिदायत दी कि अगली बार से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. इस मौके पर रंजन कुमार, अभिषेक झा, आशुतोष आदि थे.
सितंबर में होगा छात्र संघ का चुनाव
रांची. डीएसपीएमयू में छात्र संघ का चुनाव सितंबर के तीसरे हफ्ते में होगा. इस बाबत विवि द्वारा शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. विवि में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और उप सचिव पद के लिए चुनाव होगा. सभी पदों के लिए एक ही दिन चुनाव होगा. विवि में वर्तमान में लगभग 12 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. विवि के कुलपति डॉ एसएन मुंडा के पोलैंड से दो सितंबर को वापस रांची लौटने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
विवि में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होंगे. सभी विद्यार्थियों का आइकार्ड शीघ्र बनाने का निर्देश दिया गया है, ताकि विद्यार्थी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इधर रांची विवि में भी सितंबर में छात्र संघ चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. हालांकि विवि द्वारा अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement