Advertisement
रांची : नाबालिग को भगाने का मुख्य आरोपी गया जेल
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को भगाने का मुख्य आरोपी राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस इसी आरोप में राहुल की मां संजू देवी और भाई रोहित को भी पूर्व में जेल भेज चुकी है. सभी पंडरा ओपी के चटकपुर शांति नगर के […]
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को भगाने का मुख्य आरोपी राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस इसी आरोप में राहुल की मां संजू देवी और भाई रोहित को भी पूर्व में जेल भेज चुकी है.
सभी पंडरा ओपी के चटकपुर शांति नगर के रहनेवाले हैं. इस संबंध में न्यू मधुकम, स्वर्ण जयंती नगर निवासी नाबालिग की मां ने सुखदेवनगर थाना में 22 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सुखदेवनगर पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी के मोबाइल का लोकेशन ढूंढ़ रही थी. आरोपी लड़की के साथ पंडरा में ही कहीं रह रहा था.
पुलिस के काफी दबाव देने के बाद भी जब नाबालिग को लेकर आरोपी नहीं आया, तो पुलिस ने उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इधर, परिजनों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर आरोपी ने नाबालिग को मुक्त कर दिया. इसके बाद लड़की थाना पहुंची और अपने घर वालों को वापस लौटने की बात बतायी. पुलिस ने गुरुवार को लड़की का मेडिकल और 164 का बयान करवाया. फिर उसे घर वालों के हवाले कर दिया गया. नाबालिग की निशानदेही पर आरोपी युवक राहुल कुमार गुप्ता को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement