13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बैंक एकजुट हो करें काम, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : अतनु

बैंकर्स समिति का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम रांची : बैंकर्स समिति का दो दिवसीय राज्य स्तरीय पीएसबी ग्रुप कंसल्टेशन एंड आइडियेशन प्रोग्राम गुरुवार को शुरू हुआ. होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएलबीसी के महाप्रबंधक चंद्र शेखर सहाय ने कहा कि बैंकों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिलेगी. […]

बैंकर्स समिति का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम
रांची : बैंकर्स समिति का दो दिवसीय राज्य स्तरीय पीएसबी ग्रुप कंसल्टेशन एंड आइडियेशन प्रोग्राम गुरुवार को शुरू हुआ. होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित इस कार्यक्रम में एसएलबीसी के महाप्रबंधक चंद्र शेखर सहाय ने कहा कि बैंकों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिलेगी.
वहीं बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक अतनु कुमार दास ने सभी बैंकों के नियंत्रक प्रमुख से कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंकिंग गतिविधियों को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जोड़ना है. देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव आ रहा है. सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को भारतीय अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए एकजुटता से प्रयास करना चाहिए.
देश के अग्रणी राज्यों में रहा है झारखंड : वित्त विभाग के सत्येंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड डीबीटी, आधार सीडिंग व मोबाइल सीडिंग में देश के अग्रणी राज्यों में रहा है. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सतत भागीदारी होनी चाहिए. नाबार्ड के सीजीएम एके पाढ़ी ने कहा कि बैंकों को कृषि क्षेत्र पर अधिक से अधिक फोकस करना चाहिए.
देश की वित्तीय ताकत बढ़ेगी : आरबीआइ के महाप्रबंधक संजीव दयाल ने कहा कि सभी तबके का वित्तीय समावेशन होने से देश की वित्तीय ताकत बढ़ेगी.
बैठक में मुख्य रूप से मुद्रा, स्टैंड अप ऋण योजना, कृषि क्षेत्र, जल संरक्षण, डिजिटल बैंकिंग, कैशलेस बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दूसरे दिन बैठक में सभी 18 बैंकों को राज्य में उनके द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग दी जायेगी. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक शंकर प्रसाद, एसएलबीसी के उप महाप्रबंधक संजीव सरकार सहित सभी सार्वजनिक बैंकों के महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें