Advertisement
रांची : जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो अधिकारियों के आवास का घेराव करेंगे
वेतन पुनरीक्षण व न्यूनतम वेतन पर एचइसी इंप्लॉई संघर्ष समिति ने कहा रांची : एचइसी इंप्लॉई संघर्ष समिति की आमसभा बुधवार को एचइसी मुख्यालय में हुई. इसमें वेतन पुनरीक्षण, सप्लाई मजदूरों के न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपये करने व ग्रेच्यूटी देने की मांग पर विचार किया गया. समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि […]
वेतन पुनरीक्षण व न्यूनतम वेतन पर एचइसी इंप्लॉई संघर्ष समिति ने कहा
रांची : एचइसी इंप्लॉई संघर्ष समिति की आमसभा बुधवार को एचइसी मुख्यालय में हुई. इसमें वेतन पुनरीक्षण, सप्लाई मजदूरों के न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपये करने व ग्रेच्यूटी देने की मांग पर विचार किया गया.
समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि कामगारों का वेतन पुनरीक्षण सहित सभी मांगों पर एचइसी प्रबंधन को शीघ्र निर्णय लेना होगा. अगर मांगाें पर शीघ्र विचार नहीं किया जायेगा, तो अधिकारियों के आवास का घेराव किया जायेगा. मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर आजसू के हटिया विधानसभा प्रभारी भरत कांसी, मनोज पाठक, राजेश शर्मा, वाइ त्रिपाठी, रंथु लोहार, शकील खान, प्रेम प्रकाश शाहदेव आदि मौजूद थे.
एचइसी वेतन पुनरीक्षण मंच की आमसभा 28 को
रांची. एचइसी वेतन पुनरीक्षण मंच की बैठक बुधवार को हुई. इसमें वेतन पुनरीक्षण सहित तीन सितंबर को होनेवाली सांकेतिक हड़ताल पर सहमति बनी. तय हुआ कि 28 अगस्त को एचइसी मुख्यालय के समक्ष शाम पांच बजे से आमसभा होगी.
आमसभा व हड़ताल को सफल बनाने के लिए 23 अगस्त दोपहर एक बजे नेहरू पार्क में स्थायी व सप्लाई मजदूरों की आमसभा होगी. वहीं, 26 अगस्त दोपहर दो बजे एचएमबीपी गेट संख्या-3 के समक्ष व एचएमटीपी गेट के समक्ष शाम पांच बजे आमसभा होगी. माैके पर एचइसी लिमिटेड कर्मचारी श्रमिक यूनियन, हटिया कामगार यूनियन, हटिया मजदूर लोकमंच एवं जनता मजदूर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement