Advertisement
रांची : राष्ट्रीय खेल घोटाले में पूर्व सांसद को कोर्ट ने दी राहत
रांची : हाइकोर्ट के जज अनंत बिजय सिंह की अदालत में बुधवार को 32वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी पूर्व सांसद आरके आनंद की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने सुनवाई करते हुए प्रार्थी को अंतरिम राहत प्रदान की. साथ ही अगली सुनवाई तक किसी भी प्रकार की उत्पीड़क कार्रवाई […]
रांची : हाइकोर्ट के जज अनंत बिजय सिंह की अदालत में बुधवार को 32वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी पूर्व सांसद आरके आनंद की अोर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई हुई.
अदालत ने सुनवाई करते हुए प्रार्थी को अंतरिम राहत प्रदान की. साथ ही अगली सुनवाई तक किसी भी प्रकार की उत्पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी. प्रार्थी को एसीबी के समक्ष स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने का निर्देश दिया. इसके लिए एसीबी के अनुसंधानकर्ता नोटिस जारी करेंगे. नोटिस के बाद 72 घंटे में प्रार्थी को स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए एसीबी के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा.
अदालत ने एसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई 17 अक्तूबर को होगी. प्रार्थी की अोर से बताया गया कि टेंडर में उनकी भूमिका नहीं थी. उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी व अभियोजन स्वीकृति उचित नहीं है. उसे निरस्त करने का आग्रह किया गया.
यह भी कहा गया कि विभागीय सचिव ने निदेशक को पत्र लिख कर राष्ट्रीय खेल से संबंधित टेंडर फाइलों को एनजीअोसी को साैंप देने को कहा था. वहीं एसीबी की अोर से अधिवक्ता टीएन वर्मा ने पक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement