23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 55% खेतों में ही हो सका रोपा विकास आयुक्त करेंगे समीक्षा

रांची : राज्य में बीते साल (2018) अब तक करीब 76 फीसदी खेतों में धान लगाया गया था. इस साल अब तक करीब 55 फीसदी खेतों में ही धान लगाया जा सका है. बारिश की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. अब तक राज्य में सामान्य से करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई है. चालू […]

रांची : राज्य में बीते साल (2018) अब तक करीब 76 फीसदी खेतों में धान लगाया गया था. इस साल अब तक करीब 55 फीसदी खेतों में ही धान लगाया जा सका है. बारिश की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. अब तक राज्य में सामान्य से करीब 30 फीसदी कम बारिश हुई है. चालू खरीफ के मौसम में खेती की स्थिति की समीक्षा मंगलवार को विकास आयुक्त सुखदेव सिंह करेंगे.
उन्होंने कृषि व संबद्ध विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलायी है. राज्य में सबसे खराब स्थिति पलामू प्रमंडल की है. यहां करीब 37 फीसदी खेतों में ही धान लगाया जा सका है. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में करीब 50 फीसदी रोपा हो पाया है.
सबसे अच्छी स्थिति संताल परगना की है. यहां करीब 65 फीसदी खेतों में रोपा हो पाया है. कृषि विभाग ने चालू खरीफ मौसम में कुल 1800 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा है. इसमें करीब 997 हजार हेक्टेयर में ही धान लगाया जा सकता है. इसमें करीब 764 हजार हेक्टेयर में रोपा तथा 232 हजार हेक्टेयर में छींटा से धान लगाया जा सका है.
विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. इस साल मॉनसून करीब 12 दिन देर से आया है, इस कारण धान लगाने का काम देर तक हो रहा है. जून माह में अच्छी बारिश नहीं हो पायी थी. इसका असर खेती पर है. लेकिन स्थिति अभी बहुत खराब नहीं है. अगले पांच दिन अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. इस बार प्रखंड स्तर पर खेती के स्तर की निगरानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें