रांची : प्रदेश में भाजपा कई स्तर पर चुनावी कसरत में जुट गयी है़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा सांगठनिक कामकाज में जुटी है, वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व की भी पैनी निगाह है़ केंद्रीय नेतृत्व अपने स्तर पर एक-एक विधानसभा में जमीन दुरुस्त करने में लगा है़
इस काम में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह जुटे है़ं वह अब तक राज्य के 41 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके है़ं एक-एक विधानसभा से संगठन और चुनावी हालात का जायजा लिया है़ वहीं संताल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के विधानसभा क्षेत्रों की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुके है़ं इस बैठक में बूथ कमेटी से लेकर पार्टी पदाधिकारियों की सक्रियता का लेखा-जोखा लिया गया है़ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुनावी टिप्स भी दिये है़ं बूथों की मजबूत घेराबंदी के उपाय बताये गये है़ं 10 से 25 लोगों की मजबूत बूथ कमेटी बनाने को कहा गया है़ संताल परगना को लेकर पार्टी का विशेष जोर है़ झामुमो के मजबूत गढ़ वाले इस इलाके में आदिवासी वोट बैंक में सेंधमारी की रणनीति है़ प्रदेश के आदिवासी नेताओं को इस क्षेत्र के लिए विशेष टास्क दिये गये है़ं
20 के बाद फिर आयेंगे सौदान : सह संगठन महामंत्री 20 अगस्त के बाद झारखंड दौरे पर आयेंगे़ वे कोल्हान व पलामू के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे़ इन विधानसभाओं की कोर कमेटी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है़ इन दो प्रमंडलों के बाद श्री सिंह दक्षिणी छोटानागपुर के विधानसभा सीटों का जायजा लेंगे़