7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :एससी-एसटी की परीक्षा फीस थी 50 रुपये, पर देते रहे 750 रुपये

व्यवस्था पर सवाल. सीबीएसइ के नियम की नहीं थी स्कूलों व विद्यार्थियों को जानकारी रांची : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा फीस में बढ़ोतरी की है. एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा फीस 24 फीसदी बढ़ायी गयी है. इस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अब तक परीक्षा फीस 50 रुपये देने का […]

व्यवस्था पर सवाल. सीबीएसइ के नियम की नहीं थी स्कूलों व विद्यार्थियों को जानकारी
रांची : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा फीस में बढ़ोतरी की है. एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की परीक्षा फीस 24 फीसदी बढ़ायी गयी है.
इस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अब तक परीक्षा फीस 50 रुपये देने का ही प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया गया है. लेकिन इसकी जानकारी न तो स्कूलों को थी और न ही परीक्षार्थी को. जिससे परीक्षार्थी पूरी फीस जमा कर रहे थे. पिछले वर्ष तक कक्षा 10वीं में एससी-एसटी विद्यार्थी भी 750 रुपये परीक्षा फीस जमा करते थे, जबकि फीस 50 रुपये थी. अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त विषय के लिए एससी/एसटी छात्रों को 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे.
पहले अतिरिक्त विषय के लिए इन वर्गों के छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती थी. ज्ञात हो कि सामान्य वर्ग के छात्रों की फीस में भी दोगुनी वृद्धि की गयी है और अब उन्हें 750 रुपये के स्थान पर 1500 रुपये देने होंगे. एससी-एसटी विद्यार्थी भी अब तक सामान्य वर्ग के विद्यार्थी के अनुरूप ही फीस जमा करते थे. जानकार भी इसे लेकर काफी आश्चर्य जता रहे हैं और पूरी व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
सीबीएसइ वेबसाइट पर भी नहीं थी जानकारी
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की परीक्षा फीस को लेकर सीबीएसइ की ओर से कभी कोई जानकारी नहीं दी गयी. स्कूलों का कहना है कि इस संबंध में बोर्ड की ओर से कभी कोई पत्र नहीं भेजा गया. ऐसे में स्कूलों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि एससी-एसटी विद्यार्थियों से परीक्षा फीस 50 रुपये लेनी है. इस कारण विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी परीक्षा फीस को लेकर कभी कोई जानकारी नहीं दी.
स्कूल ने नहीं दी थी जानकारी
सोम मरांडी ने वर्ष 2018 में 12वीं की परीक्षा पास की है. सोम मरांडी ने 730 रुपये परीक्षा फीस जमा की. यह पूछने पर कि एससी-एसटी विद्यार्थियों की फीस 50 रुपये थी, तो 730 रुपये क्यों जमा किये? सोम मरांडी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी और न ही स्कूल में कुछ बताया गया था.
बोर्ड ने नहीं िदया था दिशा निर्देश
सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ मनोहर लाल ने कहा कि सीबीएसइ की ओर से फीस बढ़ायी गयी है. इस संबंध में जानकारी दी गयी है. फीस बढ़ोतरी के साथ यह बात भी सामने आ रही है कि एससी-एसटी विद्यार्थियों की परीक्षा फीस 50 रुपये थी. लेकिन इसकी जानकारी स्कूलों को नहीं थी. बोर्ड की ओर से भी इस संबंध में दिशा-निर्देश नहीं दिया गया था.
छात्र ने कहा-पहले नहीं थी जानकारी
प्रवीण टुडू ने 500 रुपये परीक्षा फीस जमा की. प्रवीण ने बताया कि 10वीं व 12वीं दोनों परीक्षा में उसने पूरी फीस जमा की. 50 रुपये परीक्षा फीस होने की जानकारी उसे नहीं थी. शुल्क बढ़ोतरी होने पर ही इस बात की जानकारी मिली कि एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए अब तक परीक्षा फीस 50 रुपये निर्धारित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें