रांची : रिम्स में मरीजों को खाना मुहैया करानेवाली एजेंसी प्राइम सर्विसेज घटिया खाना पराेस रही है. खराब खाना मिलने के बाद भी मरीज व उनके परिजन शिकायत नहीं करते हैं. बल्कि वे या तो मजबूरी में इस खाने को खाते हैं, या फिर फेंक देते हैं. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ.
Advertisement
नाश्ते में खट्टा इडली-सांबर मिला, मरीजों ने फेंक दिया
रांची : रिम्स में मरीजों को खाना मुहैया करानेवाली एजेंसी प्राइम सर्विसेज घटिया खाना पराेस रही है. खराब खाना मिलने के बाद भी मरीज व उनके परिजन शिकायत नहीं करते हैं. बल्कि वे या तो मजबूरी में इस खाने को खाते हैं, या फिर फेंक देते हैं. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ. मिली सूचना […]
मिली सूचना के अनुसार मेडिसिन विभाग के डॉ एसके सिंह की यूनिट में भर्ती मरीज और उनके परिजन ने सुबह का नाश्ता फेंक दिया. उनकी शिकायत थी कि नाश्ते में जो इडली-सांबर दिया गया था, वह खट्टा हो चुका था. बाद में परिजन ने मरीजों के लिए बाहर से नाश्ता मंगा कर मरीज को दिया.
परिजन का आरोप है कि रिम्स प्रबंधन के साथ जो करार हुआ था, उसके अनुसार तय मेन्यू के हिसाब से एजेंसी जैसे-तैसे मरीजों तक खाना पहुंचा रही है, लेकिन उसकी गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में कभी नाश्ता तो कभी दोपहर या रात का खाना खराब देने की शिकायत मिलती है. इसके अलावा भोजन की की मात्रा भी कम कर दी गयी है.
रिम्स में भर्ती मरीजों को खराब खाना परोस रही है
प्राइम सर्विसेज
मरीजों को तय मानक से
कम खाना परोसने की भी
हो चुकी है शिकायत
खत्म हो गया है अनुबंध
रिम्स के साथ प्राइम सर्विसेज का अनुबंध खत्म हो चुका है. प्रबंधन ने नयी एजेंसी के चयन के लिए निविदा निकाली है. लेकिन तब तक वर्तमान एजेंसी ही मरीजों को खाना मुहैया करायेगी. संभवत: एजेंसी इसी का फायदा उठा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement