Advertisement
रांची : सभी 53 वार्डों में औषधीय पौधे लगायेगा नगर निगम
लंबे समय से चल रहा विवाद सुलझ गया तो एचइसी को मिलेंगे 35 करोड़ रुपये रांची : विभिन्न कंपनियों से विवाद के कारण लंबे समय से एचइसी के 35 करोड़ रुपये फंसे हुए थे. इन विवादों के सुलझने के बाद एचइसी को यह राशि मिलने की उम्मीद जग गयी है. एचइसी के अधिकारी ने बताया […]
लंबे समय से चल रहा विवाद सुलझ गया तो एचइसी को मिलेंगे 35 करोड़ रुपये
रांची : विभिन्न कंपनियों से विवाद के कारण लंबे समय से एचइसी के 35 करोड़ रुपये फंसे हुए थे. इन विवादों के सुलझने के बाद एचइसी को यह राशि मिलने की उम्मीद जग गयी है. एचइसी के अधिकारी ने
बताया कि समय पर कार्यादेश की आपूर्ति नहीं होने के कारण विभिन्न कंपनियों ने एलडी के मद में राशि की कटौती की थी, जो कुल 35 करोड़ रुपये है. राशि देने को लेकर पूर्व में कई बार प्रयास किया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इस मामले को लेकर कार्यवाहक सीएमडी मृदुल कुमार सक्सेना ने भारी उद्योग मंत्रालय से सहयोग मांगा था. इस पर मंत्रालय ने कोयला मंत्रालय एवं इस्पात मंत्रालय से बात की. इसके बाद श्री सक्सेना ने भी मंत्रालय के अधिकारियों व संबंधित कंपनियों के अधिकारियों से बात की. बातचीत सकारात्मक हुई है.
मालूम हो कि वर्ष 1992 से डब्ल्यूसीएल के पास छह करोड़, वर्ष 1998 से एनसीएल के पास 14 करोड़ एवं वर्ष 2010 से बीएसपी के पास 15 करोड़ रुपये एचइसी का फंसा हुआ था. वहीं, प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी है कि विभिन्न कंपनियों से जो भी विवाद था, वह सुलझ गया है और जल्द ही एचइसी को बकाया राशि मिल जायेगी. उक्त राशि से एचइसी कार्यशील पूंजी के मद में एवं मशीनों के मरम्मत में खर्च करेगी.
वेतन पुनरीक्षण मंच की आमसभा 14 को : एचइसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार को यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महामंत्री कृष्ण मोहन सिंह ने की. बैठक में वेतन पुनरीक्षण जल्द करने को लेकर वेतन पुनरीक्षण मंच द्वारा लिये गये निणर्य की जानकारी दी गयी. श्री सिंह ने बताया कि मंच की आमसभा 14 अगस्त को होगी, जिसमें आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement