बेटी का इलाज कराने की बात कह पीटी-परेड में नहीं शामिल हुआ था
रांची : लांस नायक अठावले देशपाल प्रभुदास ने गुरुवार की रात पत्नी मनीषा देशपाल अठावले की हत्या कर दी थी. इसके बाद वह अपनी बेटी को बुखार की दवा दिलाने के बाद एटीएम से पैसा निकालने के बहाने आर्मी कैंप परिसर से बाहर भाग निकला था. यह जानकारी दीपाटोली स्थित आठ महार रेजिमेंट के मेजर सोरिंग लुईखम ने पुलिस अधिकारियों को दी है.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि दो अगस्त को अठावले देशपाल सुबह पीटी-परेड में नहीं आया. उसने अपने अधिकारियों को फोन कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत खराब है. वह उसका इलाज कराने जा रहा है. इस वजह से वह पीटी-परेड में शामिल नहीं हो सकता. इसके बाद वह एटीएम से पैसा निकालने के बहाने गेट से बाहर चला गया.
सुबह 9.15 बजे अठावले देशपाल की बेटी और बेटा बाहर निकले. बेटी ने लोगों को बताया कि उनकी मां चारपाई के नीचे सोयी है. पिता भी घर में नहीं हैं. इस बात की जानकारी मिलने पर मेजर सहित सेना के अन्य जवान उसके घर पहुंचे थे. अधिकारियों ने देखा कि मनीशा देशपाल अठावले के गले, मुंह व नाक में जख्म के निशान हैं. सेना के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
अठावले देशपाल की बेटी ने सेना के अधिकारियों को बताया कि उनकी मां और पिता के बीच गुरुवार की रात 12 बजे तक झगड़ा चल रहा था. हम दोनों भाई-बहन दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह तीन बजे जब मेरी नींद खुली, तो मैंने देखा कि मां चारपाई के नीचे सो रही है और पिता पास में खड़े हैं.
इस दौरान पिता कहा था कि तुम सो जाओ. अभी तुम्हारी मां सो रही है. इसके बाद मैं अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह करीब छह बजे पिता मेरे कमरे में पहुंचे और कहा कि इधर नहीं आना है. इसके बाद वह बुखार की दवा देने के लिए मुझे एमआइ रूम लेकर गये. अठावले ने बेटी से कहा था कि मम्मी और मेरे बीच झगड़ा के बारे में किसी को नहीं बताना. इसके बाद वह स्कूटी लेकर घर से बाहर निकल गया.
मोबाइल का अंतिम लोकेशन दीपाटोली मिला
फरार अठावले देशपाल प्रभुदास के बारे में सुराग लगाने के लिए तकनीकी शाखा के सहयोग से पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की भी जांच की. जांच के दौरान उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन दीपाटोली ही आया है. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है. सेना के अधिकारी भी उसके बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं. हत्या का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार अठावले देशपाल की पत्नी के परिजन रांची आ रहे हैं. उनसे भी मामले में जानकारी ली जायेगी.