19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आठवीं बोर्ड की स्पेशल परीक्षा में 73 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

वार्षिक परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए जैक ने ली थी स्पेशल परीक्षा 2586 को ए प्लस, 17041 को ए और 10711 को मिला बी ग्रेड 15033 विद्यार्थी को मिला डी ग्रेड, कक्षा नौ में नहीं किया जायेंगे प्रमोट जैक ने जारी किया रिजल्ट रांची : कक्षा आठवीं बोर्ड की स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट शनिवार […]

वार्षिक परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए जैक ने ली थी स्पेशल परीक्षा
2586 को ए प्लस, 17041 को ए और 10711 को मिला बी ग्रेड
15033 विद्यार्थी को मिला डी ग्रेड, कक्षा नौ में नहीं किया जायेंगे प्रमोट
जैक ने जारी किया रिजल्ट
रांची : कक्षा आठवीं बोर्ड की स्पेशल परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया. रिजल्ट जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जारी किया. अप्रैल में कक्षा आठवीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में फेल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा ली गयी थी. जिसमें 73 फीसद पास घोषित किये गये.
परीक्षा में कुल 56010 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17041 परीक्षार्थी को ए ग्रेड, 2586 को ए प्लस, 10711 को बी और 10438 को सी ग्रेड मिला. विशेष परीक्षा में 15033 परीक्षार्थी को डी ग्रेड मिला. डी ग्रेड वाले विद्यार्थी को 33 फीसदी से कम अंक हैं. डी ग्रेड वाले विद्यार्थी कक्षा नौ में प्रमाेट नहीं किये जायेंगे. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी थी.
पांच विषयों की सौ अंक की परीक्षा हुई थी. सभी विषयों के 20-20 अंक के प्रश्न पूछे गये थे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे. परीक्षा के आयोजन से लेकर उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन तक का कार्य जैक की देखरेख में हुआ.
रिजल्ट को पांच ग्रेड में बांटा गया है. 80 या उससे अधिक अंक लानेवाले विद्यार्थी को ए प्लस ग्रेड की श्रेणी में रखा गया है. 33 फीसदी से कम अंकवाले को डी ग्रेड में रखा गया है. परीक्षार्थी आठवीं बोर्ड का अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jhrkhand.gov.in पर देख सकते हैं. राज्य में गोड्डा जिला का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. गोड्डा के 93.59 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. मौके पर जैक के सचिव महीप कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्राप्तांक ग्रेड
80 % व इससे अधिक अंक ए प्लस
79 से 60 फीसदी तक ए
59 से 45 फीसदी तक बी
44 से 33 फीसदी तक सी
33 फीसदी से कम अंक डी
जिलावार रिजल्ट
जिला पास प्रतिशत
गोड्डा 93.59
चतरा 90.41
सिमडेगा 73.65
साहेबगंज 84.71
कोडरमा 68.04
खूंटी 70.63
गढ़वा 85.66
रांची 80.82
सरायकेला-खरसांवा 74.97
पाकुड़ 63.25
गिरिडीह 80.58
रामगढ़ 61.59
जामताड़ा 80.14
लोहरदगा 49.76
हजारीबाग 60.88
पश्चिमी सिंहभूम 87.91
गुमला 64.23
लातेहार 73.48
देवघर 75.21
धनबाद 73.89
दुमका 56.00
पलामू 68.89
बोकारो 57.50
पूर्वी सिंहभू 61.98

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें