Advertisement
रांची : सरकार के अड़ियल रवैये से वाहन उद्योग संकट में : चेंबर
रांची : परिवहन विभाग द्वारा लागू प्रावधानों के कारण राज्य के लोडर मशीन मालिकों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसका अब तक समाधान नहीं किये जाने पर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है. चेंबर ने इस मामले में सीएम, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय व कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिख […]
रांची : परिवहन विभाग द्वारा लागू प्रावधानों के कारण राज्य के लोडर मशीन मालिकों के सामने समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसका अब तक समाधान नहीं किये जाने पर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है.
चेंबर ने इस मामले में सीएम, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय व कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण वाहन उद्योग संकट में है.
क्रेन, पोकलेन, लोडर एवं यांत्रिक खुदाई वाहन से 12 वर्षों के लिए एकमुश्त सात प्रतिशत का रोड टैक्स लेने का कानून अव्यवहारिक है.
झारखंड चेंबर ने विभागीय मंत्री, आयुक्त एवं सचिव के सामने कई बार मुद्दे उठाये गये. हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. इस कानून में बदलाव नहीं होने पर बहुत से भारी वाहन व लोडर मशीनों के व्यापारी मशीन चलाने की स्थिति में ही नहीं रहेंगे. जो सक्षम मशीन मालिक हैं, वे अपनी सारी मशीन लेकर झारखंड से बाहर चले जायेंगे.
व्यापार जगत में भय का माहौल : गोंदा थाना क्षेत्र के दवा व्यापारी के घर में हुई डकैती पर चेंबर ने चिंता जतायी है. चेंबर अध्यक्ष दीपक मारू ने कहा कि राजधानी में चोरी, छिनतई, डकैती जैसी बढ़ती वारदातों से राजधानी के अलावा कई जिलों में विशेषकर व्यापार जगत में भय का माहौल बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement