12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सुनील वर्णवाल ने दी हिदायत, सामुदायिक उपयोग की जमीन का नहीं हो निजी इस्तेमाल

सीएम के प्रधान सचिव ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद में दी हिदायत रांची : सामुदायिक उपयोग की जमीन का किसी भी कीमत पर निजी इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री […]

सीएम के प्रधान सचिव ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद में दी हिदायत
रांची : सामुदायिक उपयोग की जमीन का किसी भी कीमत पर निजी इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया.
लातेहार जिले के रंजीत कुमार लकड़ा द्वारा उनकी रैयती और कब्रिस्तान की जमीन पर एक शख्स द्वारा जबरन कोयला डंप करने की शिकायत पर जिला प्रशासन को अविलंब कोयला हटाने का निर्देश दिया. कहा कि जो व्यक्ति कोयला डंप कर रहा है, उसके पास इसका लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करें. डॉ वर्णवाल ने 23 शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.
लैंप्स के सभी मामलों की समीक्षा करें: वर्णवाल ने सभी उपायुक्तों को विगत वित्तीय वर्ष में लैंप्स में हुए आवंटन के सभी मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित बिलों का भुगतान कराने का निर्देश दिया है.
धनबाद जिले में राशन कार्ड का सत्यापन और आधार छाया प्रति संग्रह करने वाली एक संस्था ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वर्ष 2015 से 2017 के बीच किये गये कार्य के एवज में उसे अब तक भुगतान नहीं किया गया है. बोकारो के चंदनक्यारी प्रखंड अंतर्गत छत्तरटांड़ ग्राम में सितंबर 2018 से मोटर पंप खराब होने के कारण लगभग 250 परिवारों को पेयजल की समस्या हो रही है. इस मामले में जिला नोडल अधिकारी को 15 दिनों में पंप की मरम्मत कर जलापूर्ति शुरू कराने का आदेश दिया.
फाइलों की फेंका-फेंकी बर्दाश्त नहीं की जायेगी : झारखंड पुलिस से सेवानिवृत्त उदय कुमार को बकाया वेतन एवं सेवानिवृत्ति लाभ अब तक नहीं दिये जाने के शिकायत पर समीक्षा में पता चला कि उदय कुमार कुछ समय के लिए परिवहन विभाग में भी प्रतिनियुक्त थे. इनकी सेवा पुस्तिका गृह विभाग की ओर से उपलब्ध नहीं करायी गयी थी. विभिन्न विभागों में मामले को लंबित रखने पर प्रधान सचिव ने कहा कि इस तरह फाइलों की फेंका-फेंकी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
फसल हो गयी बर्बाद, नहीं मिला मुआवजा : पूर्वी-सिंहभूम के डुमरिया ग्राम निवासी धनंजय गिरी की खरीफ फसल वर्ष 2017-18 के सुखाड़ में बर्बाद हो गयी थी. फसल का बीमा होने के बाद भी अब तक इन्हें मुआवजे का भुगतान का नहीं किया गया है. इस पर श्री वर्णवाल ने बैंक के विरुद्ध कार्रवाई कर जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें