9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्रा : लेवी के 30 हजार रुपये के साथ चार लोग गिरफ्तार

सम्राट गिरोह के नाम पर लेवी की मांग की थी कर्रा : पुलिस ने कर्रा बड़ाइकटोली निवासी बालकिसुन बड़ाइक से सम्राट गिरोह के नाम पर लेवी मांगने वाले चार लोगों को लेवी की राशि के साथ कटहल टोली से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने दी. उन्होंने […]

सम्राट गिरोह के नाम पर लेवी की मांग की थी
कर्रा : पुलिस ने कर्रा बड़ाइकटोली निवासी बालकिसुन बड़ाइक से सम्राट गिरोह के नाम पर लेवी मांगने वाले चार लोगों को लेवी की राशि के साथ कटहल टोली से गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बालकिसुन बड़ाइक ने 27 जुलाई को कर्रा थाने में सम्राट गिरोह के नाम पर 40 लाख रुपये लेवी मांगने व लेवी नहीं देने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेवी मांगने वाले का नंबर भी थाना को उपलब्ध कराया था.
इसकी जानकारी मिलने पर खूंटी पुलिस अधीक्षक ने कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम को 28 जुलाई की शाम सूचना मिली कि उक्त कांड में संलिप्त एक अपराधी लेवी का पैसा लेने कटहलटोली आया हुआ है. इस सूचना पर टीम ने छापेमारी कर लेवी के 30 हजार रुपये के साथ गुनगुनिया गांव निवासी सुरेंद्र गोप तथा प्रेम महतो को गिरफ्तार किया. सुरेंद्र गोप ने पुलिस को बताया कि घटना की मास्टर माइंड सविता देवी व उसका दूसरा पति उत्पल बनर्जी हैं. उनके कहने पर ही उसने बालकिसुन बड़ाइक से सम्राट गिरोह के नाम पर 40 लाख रुपये लेवी मांगी थी. राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने सुरेंद्र की निशानदेही पर बड़ाइकटोली से सविता देवी व बुंडू मांझीटोला से उत्पल बनर्जी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि सविता देवी ने पारिवारिक दुश्मनी को लेकर उक्त साजिश रची थी.
बालकिसुन बड़ाइक सविता देवी का चाचा ससुर है. गिरफ्तार लोगों के पास से बिना नंबर की लाल रंग की अपाची बाइक, पर्स, 1920 रुपये, तीन मोबाइल, सिम व एक टैब बरामद हुआ. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, सअनि वसीम अहमद व संजय कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें