24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेसो अस्पताल में उपकरण नहीं, भवन भी जर्जर

कल्याण विभाग ने करार होने के नौ माह बाद भी संस्थाओं को नहीं किया है भुगतान दो नये अस्पताल बन कर तैयार, नहीं हो रहा संचालन रांची : कल्याण विभाग के 14 मेसो अस्पताल हैंं, जहां गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलनी है. इनमें जनजातीय इलाके (मेसो क्षेत्र) में वर्ष 2009 से संचालित नौ अस्पताल […]

कल्याण विभाग ने करार होने के नौ माह बाद भी संस्थाओं को नहीं किया है भुगतान
दो नये अस्पताल बन कर तैयार, नहीं हो रहा संचालन
रांची : कल्याण विभाग के 14 मेसो अस्पताल हैंं, जहां गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलनी है. इनमें जनजातीय इलाके (मेसो क्षेत्र) में वर्ष 2009 से संचालित नौ अस्पताल तथा बाद के वर्षों में बने पांच नये अस्पताल शामिल हैं.
नये अस्पताल बनने के बाद दो वर्षों तक बेकार पड़े थे. बाद में पुराने व संचालित तथा नये व बन कर बेकार पड़े रहे अस्पतालों को एक साथ विभिन्न गैर सरकारी संस्थाअों को संचालन के लिए दिया गया. पर विभाग ने पांच नये अस्पतालों के लिए उपकरणों की खरीद नवंबर 2018 (करार का वक्त) के बाद आज तक नहीं की है.
इस तरह मार्च 2017 से बेकार पड़े रहे इन अस्पतालों का सही रूप में संचालन अब-तक शुरू नहीं हो पाया है. संबंधित संस्था के प्रतिनिधियों के अनुसार वह सिर्फ अोपीडी का संचालन कर रहे हैं. जबकि ये डिलिवरी सहित रेफरल सुविधाएं देने वाले अस्पताल हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की तरह हैं.
यही नहीं एक संस्था प्रतिनिधि ने बताया कि करार होने के नौ माह बाद भी उन्हें विभाग ने एक रुपये का भी भुगतान अब तक नहीं किया है. गौरतलब है कि विभाग को अस्पताल का संचालन करनेवाली संस्था या ट्रस्ट को सालाना करीब दो-दो करोड़ रुपये का भुगतान करना है. उधर पुराने ज्यादातर अस्पताल के भवन भी जर्जर हो गये हैं तथा इनके मरम्मत की सख्त जरूरत है.
दूसरी समस्या भी है. नौ पुराने तथा पांच नये मेसो अस्पताल के बाद कल्याण विभाग ने करीब पांच-पांच करोड़ की लागत से दो अौर अस्पताल बनाये हैं. एक रांची के रातू प्रखंड के टिगरा में तथा दूसरा दुमका के गांदो में. इन दोनों अस्पतालों का भवन करीब साल भर पहले तैयार हो गया. पर इनका संचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है.
कुल 14 मेसो अस्पताल : कुचाई (सरायकेला), अड़की (खूंटी), जोन्हा (रांची), लिट्टीपाड़ा (पाकुड़), पतना केंदुआ (साहेबगंज), बाड़ाचिरू (प.सिंहभूम), बसारडीह (लोहरदगा), काठीकुंड (दुमका), नाला (जामताड़ा), मनन चुटाग (लातेहार), बानो (सिमडेगा), लोधोडीह (प. सिंहभूम), नागफेनी (गुमला) व बनमाकरी (पूर्वी सिंहभूम).नये बने दो अस्पताल : टिगरा (रांची) तथा गांदो (दुमका).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें