Advertisement
रांची : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं पीसीसीएफ संजय
रांची : भारतीय वन सेवा के अधिकारी पीसीसीसीएफ (हॉफ) संजय कुमार फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया है. दो साल पहले श्री कुमार झारखंड अाये थे. झारखंड कैडर के अधिकारी श्री कुमार वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं. झारखंड में पदस्थापित होने से पहले कुछ माह तक […]
रांची : भारतीय वन सेवा के अधिकारी पीसीसीसीएफ (हॉफ) संजय कुमार फिर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना चाह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने आवेदन दिया है. दो साल पहले श्री कुमार झारखंड अाये थे. झारखंड कैडर के अधिकारी श्री कुमार वर्षों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं.
झारखंड में पदस्थापित होने से पहले कुछ माह तक दिल्ली भवन में स्थानिक आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे. झारखंड आने के बाद राज्य सरकार ने उनको वन विभाग में हेड ऑफ द फोर्स के पद पर पदस्थापित किया है. श्री कुमार 1984 बैच के अधिकारी हैं. श्री कुमार की पढ़ाई-लिखाई रांची में ही हुई है.
लेवल-16 और 17 के लिए किया है आवेदन : श्री कुमार वर्तमान में वन विभाग में लेवल-17 रैंक के अधिकारी हैं. इन्होंने केंद्र सरकार में लेवल-17 और 16 के लिए आवेदन दिया है.
लेवल 16 में केंद्र सरकार का एडीजी (फॉरेस्ट कंजरवेशन) का पद सितंबर माह में रिक्त होनेवाला है. इस पर अभी शैवाल दास गुप्ता हैं. श्री कुमार केंद्र सरकार के फॉरेस्ट कैडर में टॉप रैंक के अधिकारियों में हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में भी एक पद रिक्त होनेवाला है. केंद्र सरकार के वन सेवा के वरीय अधिकारी अगर इस पर जायेंगे, तो एक सीनियर लेवल का पद खाली हो सकता है. इस पर भी वन सेवा के अन्य वरीय अधिकारियों की नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement