21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटकी : घरों को तोड़ अनाज खाये, फसल रौंदी

इटकी : प्रखंड के भंडरा गांव में शनिवार की रात एक हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. जौरा उरांव व पुसकी उरांव का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर गया. वहीं आने-जाने के क्रम में हाथी ने भोला महतो, बुद्धा उरांव, संदीप उरांव, चुमनू उरांव व लालू गोप के खेतों में लगे धान के बिचड़े […]

इटकी : प्रखंड के भंडरा गांव में शनिवार की रात एक हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. जौरा उरांव व पुसकी उरांव का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज चट कर गया. वहीं आने-जाने के क्रम में हाथी ने भोला महतो, बुद्धा उरांव, संदीप उरांव, चुमनू उरांव व लालू गोप के खेतों में लगे धान के बिचड़े व मकई की खेती को रौंद डाला. ग्रामीणों द्वारा काफी प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर भगाया जा सका.
इधर, घटना की सूचना पर रविवार को पहुंचे प्रखंड 20 सूत्री समिति के अध्यक्ष राजेश्वर महतो ने क्षतिग्रस्त घरों व फसलों का निरीक्षण किया. उन्होंने सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी सुनील उरांव को मोबाइल पर घटना की जानकारी देकर क्षतिग्रस्त घरों व फसलों का आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने तथा वन क्षेत्र के समीप रहने वाले ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षा देने की मांग की. महतो के साथ सांसद प्रतिनिधि मनोज महतो, डॉ पूरन व राजकुमार महतो भी थे.
चान्हो. हाथियों के एक झुंड ने शनिवार की रात बरहे गांव में दुर्योधन गोप का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कृष्णा उरांव व प्रदीप गोप के धान के बिचड़े को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि चार की संख्या में पहुंचे हाथियों ने रात करीब 12 बजे पहले दुर्योधन गोप के घर पर धावा बोला. उसके घर को दो तरफ से क्षतिग्रस्त कर दिया. घर की दीवार गिरने से कमरे में सो रहे परिवार के लोग बाल-बाल बचे. बाद में हाथी वहां से बेजांग होते हुए कैम्बो की ओर चले गये. बेजांग में शंकर गोप की मकई के खेती को भी हाथियों ने आंशिक नुकसान पहुंचाया है.
बेड़ो. बेड़ो वन क्षेत्र के दरशिला गांव स्थित सावर पत्तरा में रविवार की सुबह हाथियों को देखे जाने से दहशत का माहौल है. झुंड में एक नर, एक मादा व दो बच्चा हाथी हैं.
इधर, क्षेत्र में हाथियों के आने की खबर मिलते ही उन्हें देखने के लिए ग्रामीण पहुंचने लगे. वहीं हाथी के आने की सूचना मिलते ही वनरक्षी सुभाष चंद्र प्रमाणिक व संजय भगत दरशिला जंगल पहुंचे. ग्रामीणों को जंगल से बाहर रोक कर रखा. उन्हें हाथियों के पास नहीं जाने की चेतावनी दी गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी रामाशिष सिंह ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए टीम बुलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें