21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सावन की दूसरी सोमवारी आज, पहाड़ी मंदिर में उमड़ी शिवभक्‍तों की भीड़

रविवार की आधी रात के बाद से ही पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे शिव भक्त दिनभर श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक, बाबा का होगा भव्य शृंगार रांची : सावन की दूसरी सोमवारी पर हजारों भक्त पहाड़ी मंदिर सहित राजधानी के विभिन्न शिवालयों में पहुंचे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मंदिरों में विशेष तैयारियां की गयी हैं. […]

रविवार की आधी रात के बाद से ही पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे शिव भक्त
दिनभर श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक, बाबा का होगा भव्य शृंगार
रांची : सावन की दूसरी सोमवारी पर हजारों भक्त पहाड़ी मंदिर सहित राजधानी के विभिन्न शिवालयों में पहुंचे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मंदिरों में विशेष तैयारियां की गयी हैं. पहाड़ी मंदिर में अरघा की व्यवस्था की गयी है, ताकि शिवभक्त आसानी से पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक कर सकें. वहीं, छुट्टी का दिन होने की वजह से रविवार को भी पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ दिखी.
इधर, भोले के भक्त रविवार को आधी रात के बाद से ही स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर बाबा का जयकारा लगाते पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे.
यहां तड़के 3:30 बजे सरकारी पूजा होगी, जिसके बाद शिव भक्तों के लिए मंदिर के द्वार खोल दिये जायेंगे. दिन भर जलाभिषेक होगा अौर शाम में पांच बजे के बाद मंदिर की साफ-सफाई की जायेगी. इसके बाद बाबा का भव्य शृंगार किया जायेगा और महाआरती के बाद प्रसाद बांटा जायेगा. राजधानी के अन्य शिवालयों में भी शिव भक्तों के लिए ऐसे ही धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे.
आमेश्वर धाम रवाना हुए श्रद्धालु : इधर, सावन की दूसरी सोमवारी पर भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए काफी संख्या में भक्त आमेश्वरधाम रवाना हुए. ये भक्त निजी वाहनों व बसों आदि से वहां गये हैं. जहां सोमवार को प्रात: जलाभिषेक के बाद वापस रांची लौटेंगे.
सेवा शिविर लगाया गया : भोले के भक्तों के स्वागत के लिए रविवार रात अलर्बट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, अपर बाजार और चुटिया सहित अन्य जगहों पर शिविर लगाकर चाय, काॅफी, खीर आदि वितरण किये गये. मेन रोड में भी कई सेवादार अपने घरों से चाय आदि लाकर बांट रहे थे.
बाबाधाम जाने के लिए ट्रेनों में भीड़
रांची : बाबाधाम जाने के लिए रविवार को रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, रांची-देवघर बाबा धाम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में भक्तों की भीड़ रही. इन ट्रेनों के स्लीपर कोच के अलावा सामान्य श्रेणी के डिब्बे भी श्रद्धालुओं से भरे हुए थे. वहीं, रांची से खुलने वाली बसों में भी भोले के भक्तों भीड़ दिखी.
सावन के कारण फलों की कीमतें हुई महंगी
रांची : सावन शुरू होते ही फलों की कीमतें बढ़ गयी हैं. वहीं, कुछ फल सीजन खत्म होने के कारण और कुछ फलों की नयी फसलें आने के कारण भी महंगे बिक रहे हैं. सेब की नयी फसल आने के कारण वर्तमान में सेब महंगा मिल रहा है. बाजार में सेब 150-200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि, आमों की सप्लाइ कम होने के कारण यह महंगा हो गया है. वर्तमान में आम 70 रुपये से लेकर 90 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें