30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों काे नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी

रांची : रिम्स में हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित मरीजों काे नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी. शनिवार को रिम्स में हेपेटाइटिस-सी मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर खुला. रिम्स निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने सेंटर का उदघाटन करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस-बी व सी खतरनाक है. अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाये, तो मरीज की […]

रांची : रिम्स में हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित मरीजों काे नि:शुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी. शनिवार को रिम्स में हेपेटाइटिस-सी मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर खुला. रिम्स निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने सेंटर का उदघाटन करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस-बी व सी खतरनाक है. अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाये, तो मरीज की जान संकट में पड़ सकती है. यह सेंटर ऐसे मरीजाें के लिए लाभकारी साबित होगा.

मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅ जेके मित्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस सेंटर का शुभारंभ किया गया है. हेपेटाइटिस के बी व सी वायरस ज्यादा खतरनाक हैं. इससे लीवर खराब हो जाता है. लीवर कैंसर होने की संभावना रहती है. मरीज की मौत तक हो सकती है. माइक्रोबायालाेजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि हेपेटाइटिस-बी व सी की स्क्रीनिंग की सुविधा मिलेगी.
जांच के लिए हेपेटाइटिस-सी मॉडल स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है. मुफ्त में जांच की जायेगी. डॉ अजीत डुंगडुंग ने बताया कि हेपेटाइटिस-सी का टीका नहीं है, लेकिन इसका इलाज संभव है. मौके पर स्टेट नोडल आॅफिसर डाॅ लक्ष्मण लाल, डॉ प्रभात कुमार, डॉ प्रवीण कर्ण, डॉ एसके सिंह, डॉ बी कुमार आदि मौजूद थे.
रिम्स : छज्जा गिरा, दो सुरक्षाकर्मी बचे
रांची़ रिम्स अधीक्षक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर शनिवार को दूसरे तल्ले का छज्जा टूट कर गिर गया. इससे दो सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गये. पार्किंग एरिया होने के कारण दोनों सुरक्षाकर्मी वहां तैनात थे. छज्जा टूट कर गिरने के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहां मौजूद मरीज के परिजन भागने लगे. कुछ देर बाद सबकुछ सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें