13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनुआ : नक्सलियों ने घर से खींच कर मुंडा समेत दो की हत्या की

सोनुआ : पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घर से खींच कर मुंडा समेत दो लोगों की बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना लोंजो पंचायत के पाताहातू गांव के पास की है. मृतकों में डांगो डांगिल (गांव के मुंडा) और उसका जीजा बागुन बोदरा शामिल हैं. दोनों माईलपीड़ […]

सोनुआ : पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घर से खींच कर मुंडा समेत दो लोगों की बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी. घटना लोंजो पंचायत के पाताहातू गांव के पास की है.
मृतकों में डांगो डांगिल (गांव के मुंडा) और उसका जीजा बागुन बोदरा शामिल हैं. दोनों माईलपीड़ गांव के निवासी थे. ग्रामीणों ने बुधवार सुबह पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे चार नक्सली बागुन बोदरा और गांव के मुंडा डांगो डांगिल को बांध कर साथ ले गये. माईलपीड़ गांव से चार किलोमीटर दूर बुरुघाटी में बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी.
चाईबासा :नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगनेवाले तीन गिरफ्तार
चाईबासा : टोंटो थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार (संवेदक) से नक्सली के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार िकया है. गिरफ्तार युवकों में नाकाहासा निवासी सूरज बारी, हतनाबेड़ा निवासी जगदीश रूहीदास और हरजोड़ा निवासी सुकराम रामताई शामिल है. पुलिस ने नाकाहासा गांव में मंगलवार की देर रात छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उक्त जानकारी बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम के एसपी इंद्रजीत महथा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें