Advertisement
दानापुर :अविश्वास प्रस्ताव के पहले उपमुख्य पार्षद का इस्तीफा
वार्ड नंबर 16 की पार्षद शोभा देवी होंगी उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी दानापुर : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक से एक दिन पहले नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद राज किशोर सिंह यादव ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को बैठक होनी थी. उनके इस्तीफे को लेकर […]
वार्ड नंबर 16 की पार्षद शोभा देवी होंगी उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी
दानापुर : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक से एक दिन पहले नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद राज किशोर सिंह यादव ने सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को बैठक होनी थी. उनके इस्तीफे को लेकर अटकल लगायी जा रही है. राजकिशोर यादव ने पद से त्यागपत्र देने के बाद घोषणा करते हुए बताया कि वार्ड 16 की पार्षद शोभा देवी को अपने गुट से उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी चयन किया है.
शोभा देवी के पति केदार सिंह यादव को उपाध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई थी. वे सबसे अनुभवी पार्षद थे. पिछले वर्ष अपराधियों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि उनसे किये गये वादे को वे आज निभा रहे हैं. केदार सिंह यादव की हत्या के बाद हुए उपचुनाव में उनके पुत्र डाॅ सुजीत कुमार ने जीत हासिल की है . पार्षद राज कुमार यादव उर्फ राजू , सुजीत कुमार, पार्वती देवी, पूर्व पार्षद प्रेम कुमार, विनय कुमार, अविनाश कुमार, पिंटू कुमार , नरेंद्र कुमार , मनोज मास्टर आदि मौजूद थे.
कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि उपमुख्य पार्षद राज किशोर सिंह ने त्यागपत्र दे दिया है. मुख्य पार्षद की स्वीकृति नहीं हुई है. मुख्य पार्षद की स्वीकृति मिलने के बाद ही मंगलवार को बुलायी गयी बैठक के बारे में निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद नये उपमुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग को पत्र लिखा जायेगा.उन्होने कहा कि फिलहाल मंगलवार को उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलायी गयी बैठक रद्द नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement