Advertisement
रांची : विवि में नयी पेंशन स्कीम लागू करने का विरोध
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक बैठक में नयी शिक्षा नीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया रांची : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को एकेडेमिक स्टॉफ कॉलेज में हुई. अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने की. बैठक में नयी शिक्षा नीति के प्रारूप, शिक्षकों […]
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रांतीय कार्य समिति की बैठक
बैठक में नयी शिक्षा नीति
को लेकर विचार-विमर्श किया गया
रांची : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को एकेडेमिक स्टॉफ कॉलेज में हुई. अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने की. बैठक में नयी शिक्षा नीति के प्रारूप, शिक्षकों की समस्याओं ख़ासकर 2008 के शिक्षकों की समस्या, संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गयी. मौके पर वक्ताओं ने विवि में शिक्षकों के लिए नयी पेंशन स्कीम लागू करने का विरोध किया.
वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2008 में नियुक्त शिक्षकों की 11 वर्ष तक भविष्य निधि मद में राशि जमा हो चुकी है.
ऐसे में अब शिक्षकों के लिए नयी पेंशन स्कीम लागू करना गलत है. महासंघ ने इसका विरोध किया. रांची विवि शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति का प्रारूप कई मायनों में बिलकुल प्रासंगिक और समसामयिक है. उन्होंने कहा कि इस प्रारूप में यूजीसी प्रायोजित मानव संसाधन विकास केंद्र को और प्रभावी बनाने एवं पूरे देश में लगभग 3000 विश्विविद्यालय खोलने की बात कही गयी है. महासंघ के मार्गदर्शक सह आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल ने कहा कि कोई भी संगठन स्वयं से ऊपर उठकर जब कार्य करता है तो वह संगठन मजबूत एवं स्थिर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement