27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रोटरी क्लब का 66वां पदस्थापना समारोह मना, आदित्य रोटरी के नये अध्यक्ष

रांची : रोटरी क्लब ऑफ रांची ने 66वां पदस्थापना समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय होटल में किया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची में जनता की सुविधा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. रांची से नयी दिल्ली के लिए स्पाइसजेट का नया विमान जल्द शुरू होने वाला है. जल्द ही […]

रांची : रोटरी क्लब ऑफ रांची ने 66वां पदस्थापना समारोह का आयोजन शनिवार को स्थानीय होटल में किया. सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची में जनता की सुविधा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.
रांची से नयी दिल्ली के लिए स्पाइसजेट का नया विमान जल्द शुरू होने वाला है. जल्द ही लाइब्रेरी शुरू की जायेगी, जहां हर तरह की पुस्तकें उपलब्ध होगी. 2019-20 के लिए रोटरी के नये अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, सचिव गौरव, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ पद की शपथ ली.
असिस्टेंट गवर्नर अनुराधा जायसवाल ने कहा कि रांची स्थित रोटरी क्लबों में सेवा कार्यों में चल रही प्रतिस्पर्धा का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है.
यह रोटरी के भविष्य के लिये सुखद संकेत है. क्लब के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि रोटरी सेवा कार्यों के जरिये हर समय हर पीड़ित की मदद करने लिए तत्पर रहती है.
इसी प्रयासों ने उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है. मौके पर डॉक्टर अनंत सिन्हा, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष दीपक मारू, मुकेश तनेजा, प्रवीण राजगढ़िया, पूर्व गवर्नर अनिल सिंह, पूर्व गवर्नर जोगेश गंभीर, अजय साबू, रेखा सिंह, सुमन साबू, पीआर सहाय, डॉ सुषमा सिन्हा, संजय कश्यप, सुरेश साबू, भंडारी लाल, ललित त्रिपाठी, राजेश नाथ शाहदेव, अतुल अग्रवाल, जयदीप चड्ढा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें