13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को टॉपरों से दूर हुई दिल्‍ली, नहीं मिल रहा दाखिला, पढ़ें तो कहां पढ़ें?

सुनील कुमार झा; रांची : झारखंड में से इंटर की परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों का भी दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन कराना अब सपना हो गया है. झारखंड के इंटर टॉपरों का मार्क्स दिल्ली विश्वविद्यालय की तीनों कट अॉफ लिस्ट से बहुत दूर है. झारखंड में प्रति वर्ष लगभग ढाई लाख परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा […]

सुनील कुमार झा; रांची : झारखंड में से इंटर की परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थियों का भी दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन कराना अब सपना हो गया है. झारखंड के इंटर टॉपरों का मार्क्स दिल्ली विश्वविद्यालय की तीनों कट अॉफ लिस्ट से बहुत दूर है. झारखंड में प्रति वर्ष लगभग ढाई लाख परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में सफल होते हैं. जब टॉपर विद्यार्थी का ही दिल्ली विवि में नामांकन नहीं हो पा रहा है तो बाकी का नामांकन और भी मुश्किल है.
टॉपर का भी नहीं हुआ नामांकन
2019 की इंटर के तीनों संकाय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली उर्सुलाइन इंटर कॉलेज की अमीषा कुमारी का भी दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं हुआ. उसे दिल्ली में मनपसंद कॉलेज नहीं मिला.अमीषा ने बताया कि उसने डीयू में नामांकन के लिए आवेदन जमा किया था. अमीषा को 93 फीसदी अंक मिले हैं.
वह लेडी श्रीराम कॉलेज, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज में से किसी एक में नामांकन लेना चाहती थी. अंततः अमीषा ने रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में नामांकन करा लिया. वहीं आर्ट्स की टॉपर मनाली ने दिल्ली विवि में नामांकन के लिए आवेदन ही जमा नहीं किया था. मनाली को इंटर में 87 फीसदी अंक ही मिले थे.
सुनिये टॉपर अमीषा कुमारी की बात
टॉपर अमीषा कुमारी ने कहा कि अलग-अलग बोर्ड के मार्किंग पैटर्न में एकरूपता नहीं होने का खामियाजा झारखंड के विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है.
सभी बोर्ड के मार्किंग पैटर्न में एकरूपता लायी जाये. ताकि मेरिट का सही मूल्यांकन हो सके. उसने कहा कि अगर किसी बोर्ड के टॉपर विद्यार्थी को ही देश के मनपंसद कॉलेज में नामांकन नहीं हो सकता तो दूसरे विद्यार्थियों का क्या होगा.
बीकॉम ऑनर्स का कट ऑफ भी ऊंचा रहा
लेडी श्रीराम कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में सामान्य वर्ग के लिए फर्स्ट कट ऑफ मार्क्स 98.75 और थर्ड कट ऑफ मार्क्स 97.75 प्रतिशत रहा. सत्यवती काॅलेज में बीकॉम का थर्ड कट ऑफ मार्क्स 94.25 प्रतिशत और शहीद भगत सिंह कॉलेज में बीकॉम के लिए 96.25 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स पहुंचा.
वहीं, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के इंटरमीडिएट के टॉपर परीक्षार्थियों का मार्क्स कभी भी 95 फीसदी से अधिक नहीं गया. पिछले तीन वर्ष के स्टेट के टॉप थ्री विद्यार्थी के प्राप्तांक काे देखा जाये तो टॉपर को अधिकतम 93 फीसदी अंक मिले हैं.
विडंबना : डीयू की थर्ड कट ऑफ लिस्ट के बराबर नहीं है टॉपरों के मार्क्स
2019 के टॉपर
नाम संकाय मार्क्स
मनाली गुप्ता आर्ट्स 87.00
राधेश्याम साह साइंस 89.8
अमीषा कुमारी कॉमर्स 93.00
2018 के टॉपर
नाम संकाय मार्क्स
गौरव अंकित आर्ट्स 86.20
दीपक कुमार साइंस 92.40
संभवी कुमारी कॉमर्स 88.00
2017 के टॉपर
नाम संकाय मार्क्स
अंशु टोप्पो आर्ट्स 84.60
प्रकाश रजक साइंस 91.00
अपूर्वा सिंह कॉमर्स 86.80
डीयू के थर्ड कट अॉफ लिस्ट से दूर
2019 में इंटर (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के स्टेट टॉपरों का मार्क्स 95 फीसदी तक नहीं पहुंचा. जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख कॉलेजों में नामांकन के लिए जारी थर्ड लिस्ट का कट ऑफ मार्क्स 97 फीसदी से उपर रहा. इस वर्ष इंटर के तीनों संकाय में सबसे अधिक कॉमर्स में अमीषा कुमारी को 93 फीसदी अंक मिले थे. जबकि आर्ट्स की स्टेट टॉपर मनाली गुप्ता को 87 फीसदी मिले हैं. ऐसे में दिल्ली के किसी कॉलेज में मनाली का नामांकन मुश्किल था.
दिल्ली के प्रमुख कॉलेजों का कट ऑफ लिस्ट
कॉलेज विषय कट ऑफ
लेडी श्रीराम कॉलेज मनोविज्ञान 98.75%
हिंदू कॉलेज अर्थशास्त्र 99.00%
सोशियोलॉजी 97.00%
हंसराज कॉलेज अर्थशास्त्र 97.75%
किरोड़ीमल कॉलेज अंग्रेजी 96.00%
शहीद राजगुरु कॉलेज साइकोलॉजी 94.75%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें