रांची : हिंदपीढ़ी निवासी तथा ओला कैब के चालक शमशेर आलम का गला रेत कर तमाड़ में कार (जेएच 01 डीजे- 1527) लूटने का प्रयास करनेवाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुवा रोड, मिल्लत नगर निवासी मो हुसैन का पुत्र मो सैफ व एक नाबालिग शामिल हैं. उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व दो मोबाइल बरामद किया गया है. इधर, कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ा दिया था कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए कैब चालक की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की है. पुलिस अब उन अफवाह उड़ानेवालों की तलाश कर ही है.
यह जानकारी ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी़ बताया जाता है कि 14 जुलाई की रात 11:30 बजे शमशेर अालम को फोन आया था. फोन करनेवाले ने कहा था कि दो व्यक्ति को टाटा जाना है. उसके बाद उसका वाहन बुक कराया गया. 15 जुलाई को कांटा टोली पेट्रोल पंप के पास दोनों आरोपी टाटा जाने के लिए ओला कैब में सवार हुुए. दिन के 1:45 बजे तमाड़ के उलीडीह के पास कार लूटने का प्रयास करते हुए दोनों आरोपियों ने चालक का चाकू से गला रेत दिया. किसी तरह चालक जख्मी हालत में भाग कर तमाड़ थाना पहुंचा था. उसके बाद पुलिस ने तमाड़ में स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज कराने के बाद रिम्स में भरती कराया था. बहरहाल रिम्स में उसका इलाज चल रहा है़