22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब गर्मी में भी नहीं सूखती बागराय मार्केट की बोरिंग

गर्मी में पानी की किल्लत देख करायी रेन वाटर हार्वेस्टिंग रांची : मेन रोड में बागराय मार्केट का भवन काफी पुराना है. भवन के मालिक गौरव बागराय ने बताया कि मार्केट के पीछे ही उनका घर भी है. पिछले कुछ सालों में मेन रोड के इलाके में गर्मी के दिनों में जल संकट की स्थिति […]

गर्मी में पानी की किल्लत देख करायी रेन वाटर हार्वेस्टिंग
रांची : मेन रोड में बागराय मार्केट का भवन काफी पुराना है. भवन के मालिक गौरव बागराय ने बताया कि मार्केट के पीछे ही उनका घर भी है. पिछले कुछ सालों में मेन रोड के इलाके में गर्मी के दिनों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इस वजह से उनके घर की बोरिंग भी सूख जा रही थी. इसे देखते हुए उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने का फैसला किया.
गौरव ने बताया कि बागराय मार्केट के भवन की छत 17000 वर्गफीट की है. उन्होंने वर्ष 2017 में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग करायी. छत से निकलने वाले सभी पाइप को कनेक्ट कर मार्केट के पिछले हिस्से में मौजूद अोपन स्पेस में गड्ढा बनाकर उसमें पानी एकत्र करने का इंतजाम किया गया. निर्माण कार्य विनय प्रसाद की एजेंसी से कराया, जिसमें मानकों का पूरा खयाल रखा गया. छत के क्षेत्रफल के हिसाब से इसमें 3400 क्यूबिक फीट वर्षा जल संग्रह किया जा सकता है.
वाटर हार्वेस्टिंग के लिए बने टैंक के ऊपर कंक्रीट की ढलाई की गयी. उसके उपर अब घास लगाकर लॉन का रूप दे दिया गया है. इस पूरी कवायद का सुखद परिणाम भी देखने को मिला है. इस वर्ष आसपास के घरों के बोरिंग सूख गये, लेकिन उनकी बोरिंग बढ़िया चल रही है. गौरव बागराय ने बताया कि मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक होना चाहिए. यह काम करेंगे, तभी रांची में जल संकट की समस्या का समाधान हो पायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें