Advertisement
रांची : नहीं लेंगे आधी-अधूरी बिल्डिंग सरकार से की जायेगी शिकायत
कमियां सुधारे बिना भवन सौंपना चाहता है बिल्डर, निदेशक बाेले तीन दिन से समस्या और उसके समाधान पर ही बिल्डर व रिम्स प्रबंधन में चल रही खींचातानी प्रबंधन समस्या दूर करने पर अड़ा, क्योंकि हैंडओवर लेते ही समस्या से दूर भागने लगेगी एजेंसी रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर का भवन बनानेवाली एजेंसी ने आधा-अधूरा […]
कमियां सुधारे बिना भवन सौंपना चाहता है बिल्डर, निदेशक बाेले
तीन दिन से समस्या और उसके समाधान पर ही बिल्डर व रिम्स प्रबंधन में चल रही खींचातानी
प्रबंधन समस्या दूर करने पर अड़ा, क्योंकि हैंडओवर लेते ही समस्या से दूर भागने लगेगी एजेंसी
रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर का भवन बनानेवाली एजेंसी ने आधा-अधूरा काम किया है और वह इसी हालत में यह भवन रिम्स प्रबंधन को हैंडओवर करना चाहती है. यह कहना है रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह का. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि रिम्स प्रबंधन किसी भी हाल में समस्याओं वाली बिल्डिंग नहीं लेगा.
बुधवार को डॉक्टर्स रूम में फाल्स सीलिंग की फोटो प्रभात खबर में छपने के बाद निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह दोबारा भवन का निरीक्षण करने पहुंचे. एजेंसी को बिजली विभाग और पीएचइडी के साथ मिल कर कमियां दूर करने को कहा. इस पर एजेंसी के प्रतिनिधि अपनी दलील पेश करने लगे. यह सुन कर निदेशक नाराज होकर चले आये.
इसके बाद निदेशक ने ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य के साथ बैठक की. इसमें फैसला लिया गया कि बिल्डर की शिकायत सरकार से की जायेगी. यह बताया जायेगा कि बिल्डर द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसके कारण ट्रॉमा सेंटर की समस्या दूर नहीं हो पा रही है.
निदेशक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बिल्डिंग की समस्या दूर नहीं हो जाती है, हम शेष रुपये का भुगतान भी नहीं करेंगे.
एसी चलाते ही ट्रिप कर जा रही बिजली : ट्रॉमा सेंटर में सेंट्रलाइज्ड एसी लगाया गया है. निदेशक ने एसी को 24 घंटे चलाने को कहा है, ताकि खामियों पता चल सके. एसी चलने से बिजली बार-बार ट्रिप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement