Advertisement
झारखंड की राजधानी में पानी के लिए मारपीट, महिला का सिर फोड़ा
रांची : राजधानी के 270 मोहल्लों में नगर निगम प्रतिदिन टैंकरों से पानी वितरण कर रहा है. फिर भी लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं. पानी भरने के लिए लोग आपस में उलझ रहे हैं. बुधवार को वार्ड नंबर 27 के स्वर्ण जयंती नगर में दिन के ढाई बजे जैसे ही निगम का […]
रांची : राजधानी के 270 मोहल्लों में नगर निगम प्रतिदिन टैंकरों से पानी वितरण कर रहा है. फिर भी लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं. पानी भरने के लिए लोग आपस में उलझ रहे हैं. बुधवार को वार्ड नंबर 27 के स्वर्ण जयंती नगर में दिन के ढाई बजे जैसे ही निगम का टैंकर पहुंचा, मोहल्ले के लोग पानी भरने के लिए टूट पड़े.
पहले पानी भरने को लेकर लोग एक-दूसरे से भीड़ गये. इस दौरान एक युवक ने चिंता देवी नामक महिला के सिर पर बाल्टी से हमला कर दिया. इससे महिला का सिर फट गया. बाद में मरहम-पट्टी कराने के बाद महिला ने सुखदेवनगर थाना में इसकी शिकायत की.
प्रतिदिन चार टैंकर पानी बंटता है मोहल्ले में : मोहल्ले की सारी बोरिंग सूख जाने के कारण यहां की एक हजार से अधिक की आबादी के लिए प्रतिदिन निगम चार टैंकर पानी बंटवाता है, लेकिन इतना पानी भी कम पड़ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement