रांची : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर रांची रेल मंडल के सैकड़ों लोको पायलटों ने सोमवार को डीआरएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल की. एसोसिएशन के मंडल सचिव रामजीत ने बताया कि करीब 600 लोको पायलट केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भूख हड़ताल की. जिस लोको पायलट की ड्यूटी थी, वह ड्यूटी के दौरान भी भूख हड़ताल पर रहे. वहीं, जिनकी ड्यूटी नहीं थी, वह डीआरएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे. एसोसिएशन की मुख्य मांगों में रेलवे में निजीकरण बंद करने, आरएसी 1980 के फार्मूले के अनुसार किलोमीटर माइलेज का निर्धारण सुनिश्चित करने, एनपीएस को बंद करने और पुराना पेंशन को लागू करने की मांग शामिल है.
डीआरएम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर रहनेवालों में अवधेश कुमार साह, एएन ठाकुर, एसएस कुमार, लाालमनी कुमार, सीएस कुमार, पवन कुमार, अजय रंजन, एचके भारती, उपेश कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, वीसी मंडल, अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोको पायटल शामिल थे. भूख हड़ताल मंगलवार सुबह 11:00 बजे तक जारी रहेगी.