27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : प्रयास होगा कि एचइसी को कार्यादेश मिले : सुरेश अंगड़ी

रांची : रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि एचइसी को रेलवे से अधिक से अधिक कार्यादेश मिले. एचइसी ने रेलवे के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण का निर्माण किया है. उक्त बातें उन्होंने रविवार को एयरपोर्ट पर एचइसी के अधिकारियों से कही. एचइसी के विपणन एवं उत्पादन निदेशक राणा एस […]

रांची : रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि एचइसी को रेलवे से अधिक से अधिक कार्यादेश मिले. एचइसी ने रेलवे के लिए कई महत्वपूर्ण उपकरण का निर्माण किया है.
उक्त बातें उन्होंने रविवार को एयरपोर्ट पर एचइसी के अधिकारियों से कही. एचइसी के विपणन एवं उत्पादन निदेशक राणा एस चक्रवर्ती ने बताया कि पूर्व में एचइसी ने रेलवे के लिए अंडर फ्लोर व्हील लेथ मशीन, सर्फेश व्हील लेथ मशीन एवं एक्सल मशीन बनायी है. एचइसी के पास रेलवे के लिए कार्यादेश है लेकिन इसकी मात्रा बहुत कम है. इस मौके पर मंत्री के साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेश अग्रवाल, एचइसी की ओर से विपणन व उत्पादन निदेशक राणा एस चक्रवर्ती, के सुत्रधर व जगन मुखर्जी मौजूद थे.
वेतन पुनरीक्षण पर प्रबंधन अविलंब वार्ता शुरू करे : हटिया कामगार यूनियन (एटक) की कार्यसमिति की बैठक यूनियन कार्यालय में हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पारित किये गये. कामगारों के वेतन पुनरीक्षण के लिए एचइसी प्रबंधन यूनियन प्रतिनिधियों के साथ अविलंब वार्ता शुरू करे जिससे 31 जुलाई को क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) के यहां होनेवाले त्रिपक्षीय वार्ता में वेतन पुनरीक्षण का हल निकाला जा सके. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने की. बैठक मेंं कैलाश साहू, सतीश कुमार, आरके शाही, अर्जुन, कमलेश भारती, रामचंद्रन, अर्जुन कुमार, जीसी सुधांशु, अनिल कुमार, सुजीत आदि उपस्थित थे.
गैर विस्थापितों को पुनर्वास करना गलत : एचइसी विस्थापित जन कल्याण समिति के सचिव मुख्तार अंसारी ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को एचइसी का विस्थापित बताना गलत है. लोग अतिक्रमण कर घर, दुकान बनाकर वर्षों से मुफ्त में रह रहे है. श्री अंसारी ने कहा कि गैर विस्थापितों को विस्थापित बताकर पुनर्वास कराना अतिक्रमण को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय का समिति विरोध करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें