17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई करें : डीटीओ

रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में उन्होंने यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. साथ ही उन्होंने लाइसेंस भी रद्द करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन […]

रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में उन्होंने यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि वाहन चलाते वक्त हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.
साथ ही उन्होंने लाइसेंस भी रद्द करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी घायल को लाता है, तो उनसे किसी प्रकार की पूछताछ नहीं करें. बैठक में मौजूद एनएचएआई व आरसीडी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों में साइनेज व रंबल स्ट्रीप व ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करें.
सिविल सर्जन रांची को भी कहा गया कि रांची जिले के सभी अस्पतालों में पोस्टर लगायें, जिसमें लिखा हो कि घायल व्यक्ति लाने वाले व्यक्तियों से किसी प्रकार की पूछताछ नहीं की जायेगी. बैठक में रोड सेफ्टी के बिजनेस एनालिस्ट दीपक कुमार, तकनीकी सहायक निवेदिता और सहायक अभय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें