रांची : राजधानी की सड़कों पर बिना दस्तावेज के कई वाहन दौड़ रहे हैं. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद डीटीओ संजीव कुमार ने खेलगांव थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई गाड़ियों से करीब 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं बिना कागजात के और मौके पर फाइन न चुकाने वाले कुल 15 गाड़ियां सीज कर ली गयी. इस दौरान ओवरलोड, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन मामले में कई वाहनों को पकड़ कर कागजातों की जांच की गयी.
बिना कागजात वाली गाड़ियों से 80 हजार रुपये की वसूली
रांची : राजधानी की सड़कों पर बिना दस्तावेज के कई वाहन दौड़ रहे हैं. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद डीटीओ संजीव कुमार ने खेलगांव थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कई गाड़ियों से करीब 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं बिना कागजात के और मौके पर फाइन न चुकाने वाले […]
जांच का पता चला, तो चालक वाहन लेकर इधर-उधर भागे : जब चालकों को खेलगांव में चेकिंग का पता चला, तो वे अपने वाहन लेकर बीच रास्ते से ही इधर-उधर भाग गये. खादगढ़ा बस स्टैंड में भी वाहन जब्त करने की बात तेजी से फैली. इसका नतीजा यह हुआ कि चालकों ने वाहन लेकर खेलगांव की ओर आना ही बंद कर दिया. नतीजतन तीन तीन घंटे में ही अभियान पर ब्रेक लगाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement