Advertisement
रांची : खुलेगा मछली बिक्री केंद्र
रांची : राज्य के मत्स्य निदेशक डॉ एचएन द्विवेदी ने कहा कि हर जिले में मछली बिक्री केंद्र खोला जायेगा. अभी केवल राजधानी में ही मछली बिक्री केंद्र है. बुधवार को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के मौके पर धुर्वा स्थित शालीमार बाजार स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में अच्छा काम करनेवाले मत्स्य पालकों को […]
रांची : राज्य के मत्स्य निदेशक डॉ एचएन द्विवेदी ने कहा कि हर जिले में मछली बिक्री केंद्र खोला जायेगा. अभी केवल राजधानी में ही मछली बिक्री केंद्र है.
बुधवार को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस के मौके पर धुर्वा स्थित शालीमार बाजार स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित समारोह में अच्छा काम करनेवाले मत्स्य पालकों को सम्मानित किया गया. साथ ही कांके डैम मत्स्य पालक सहयोग समिति को फिश ऑन व्हीकल (मोबाइल गाड़ी) दिया गया. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड बायोटेक्नोलॉजी के स्थानीय शाखा के निदेशक टीआर शर्मा ने कहा कि मछली कुपोषण दूर करने में भी सहयोग करता है.
उप निदेशक आशीष कुमार ने कहा कि 62 साल पहले मछली उत्पादन की दिशा में डॉ हीरा लाल चौधरी द्वारा किया गया प्रयास क्रांतिकारी था. उनकी याद में ही यह दिवस मनाया जाता है. पूर्व जिला मत्स्य पदाधिकारी रविशंकर, मत्स्य उत्पादक इंद्रजीत डे ने भी विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन प्रशक्षिण केंद्र के मुख्य अनुदेशक अमरेंद्र कुमार ने किया. इस मौके पर हाकू न्यूज लेटर का विमोचन किया गया.
कॉमन फैसिलिटी सेंटर खुला : शालीमार बाजार स्थित मत्स्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य द्वार के सामने ही विभाग ने कॉमन फैसिलिटी सेंटर खोला है. यहां रंगीन मछली के साथ-साथ उसको रखने के लिए एक्वेरियम भी बेचा जा रहा है. इसे महिला स्वयं सहायता समूह ने तैयार किया है.
जिनको सम्मानित किया गया, अनुदान भी मिला : डेविड तिर्की, अशोक महतो, सौरव पूर्ति, रमेश प्रसाद, राजेश कुमार महतो, कलीमुद्दीन अंसारी, शिवशंकर महतो, मिथेंद्र लकड़ा, रीता कुजूर, नरेंद्र पांडेय, दिलीप नायक, नरेंद्र पांडेय, दिलीप नायक, विधानचंद्र महतो, आश्रिता मिंज, लखन केवट, चंपा उरांव, जीतनाथ बेडिया, बलराम प्रसाद, तेतरी देवी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement