Advertisement
रांची : जैप-10 की महिला नाई की मौत, कमरे से शव बरामद
पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर कमरे की करायी जांच रांची : होटवार स्थित जैप-10 की चतुर्थवर्गीय महिला पुलिसकर्मी (नाई) अहिल्या देवी (45 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बुधवार की सुबह जैप-10 के आवासीय परिसर स्थित कमरे से शव बरामद किया गया. जैप-10 की कमांडेंट कुसुम पुनिया और सिटी एसपी हरिलाल […]
पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर कमरे की करायी जांच
रांची : होटवार स्थित जैप-10 की चतुर्थवर्गीय महिला पुलिसकर्मी (नाई) अहिल्या देवी (45 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बुधवार की सुबह जैप-10 के आवासीय परिसर स्थित कमरे से शव बरामद किया गया. जैप-10 की कमांडेंट कुसुम पुनिया और सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. खेलगांव पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम ने भी मामले की जांच की.
घटना की सूचना मिलने पर अहिल्या देवी का बेटा अतुल कुमार अपनी पत्नी के साथ पहुंचा. खेलगांव पुलिस ने बेटे का बयान भी लिया. उसने बताया कि उसकी मां खाना तक नहीं खाती थी. पुलिस बेटे के बयान पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज करेगी. पुलिस को कमरे की जांच के दौरान शराब की बोतल और पाउच मिले हैं. शव का पोस्टमार्टम करनेवाले चिकित्सकों से पुलिस को जानकारी मिली है कि उसकी मौत का कारण अत्यधिक शराब पीना हो सकता है.
मां पहुंची बेटी से मिलने, तब हुआ खुलासा : अहिल्या से मिलने बुधवार की सुबह उसकी मां कमला देवी जैप-10 स्थित आवासीय परिसर पहुंची थी. उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. चिल्लाने पर किसी ने अंदर से आवाज नहीं दी. तब कमला देवी ने इसकी जानकारी जैप के अधिकारियों को दी. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. आंदर जाने पर लोगों ने देखा कि अहिल्या देवी का शव जमीन पर पड़ा हुआ है.
अहिल्या के बेटे अतुल ने बताया कि उसकी मां अपने पति लाला दास गोस्वामी और तीन वर्षीय बेटी श्रेया की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान रहती थी. वह परिवार के किसी भी सदस्यों से बातचीत नहीं करती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement