10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भीड़ ने दोनों को बनाया था निशाना, एक को मारा चाकू

एकरा मस्जिद के पास पांच जुलाई को दो भाइयों पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस को दिया बयान, कहा दोनों भाइयों को मेडिका में भर्ती कराया गया है हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस केस के बाद कार्रवाई में जुटी रांची : मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मेन रोड एकरा […]

एकरा मस्जिद के पास पांच जुलाई को दो भाइयों पर हुआ था जानलेवा हमला, पुलिस को दिया बयान, कहा
दोनों भाइयों को मेडिका में भर्ती कराया गया है
हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस केस के बाद कार्रवाई में जुटी
रांची : मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे मेन रोड एकरा मस्जिद के पास सड़क जाम कर उन्माद फैलाने में शामिल उपद्रवियों ने दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे दो भाइयों पर भी जानलेवा हमला किया. हद, तो तब हो गयी जब छोटे भाई दीपक को बचाने गये बड़े भाई विवेक को उन्मादी युवकों ने पेट और कमर में दो चाकू मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस बीच भीड़ तमाशबीन रही. किसी तरह मौके पर पहुंचे एक सिपाही ने दोनों भाइयों विवेक उर्फ चंदन और दीपक कुमार को बचाया. दोनों भाई फिलवक्त मेडिका में भर्ती हैं.
विवेक को आइसीयू में रखा गया है. दोनाें घायल युवक सुखदेवगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी के रहने वाले हैं. शनिवार को घायल भाइयों से सदर पुलिस ने बयान लेकर आगे की कार्रवाई के लिए हिंदपीढ़ी थाना भेज दिया.
घायल युवकों विवेक और दीपक का बयान
पंजाब स्वीट्स के बगल में श्रावणी एजेंसी है. शुक्रवार की रात 9.45 बजे दुकान बंद हुई. उस वक्त सड़क काफी जाम था. लेकिन किसी तरह एकरा मस्जिद के पास 40 मिनट में पहुंचे. मस्जिद से जैसे ही आगे बढ़े, कुछ लड़कों ने हमें रोक लिया. उनकी संख्या सैकड़ों में थी.
पूछा क्या नाम है. हमने कहा, मेरा नाम दीपक है और मेरे बड़े भाई विवेक हैं. इसके बाद लोग हमें मारने लगे. कुछ लोग बोल रहे थे कि रिकॉर्डिंग कर रहा था. हमारा फोन छीन लिया. गले में हेड फोन का तार लपेट दिया.
चाभी रिंगनुमा नुकीला चीज से मारने लगा. रड से मारा. बड़े भाई विवेक बचाने आये, तो उनके पेट और कमर में चाकू मार दिया. वह बहुत सीरियस हैं. इसके बावजूद भी लोग मार रहे थे. कोई बचा नहीं रहा था. एक सिपाही जी हिम्मत करके आये और हमलोगों को बचाया. वहां पर पार्षद का चुनाव लड़ने वाला मो शाहिद व नवाब चिश्ती का नाम लेकर भीड़ में शामिल लोग हमें मार रहे थे. हमलोगों का मोबाइल भी छीन लिये. दोनों देख रहे थे. लेकिन कुछ नहीं किये.
एकरा मसजिद के समीप हुई घटना को लेकर लोअर बाजार थाने में दर्ज होगा केस : एकरा मस्जिद के समीप शुक्रवार की रात हुई घटना को लेकर लोअर बाजार थाना में केस दर्ज किया जायेगा. शनिवार देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस के अनुसार सड़क जाम, तोड़-फोड़ और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य आरोप में केस दर्ज किया जायेगा.
राजेंद्र चौक के पास तोड़फोड़ व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में केस दर्ज
रांची : राजेंद्र चौक के समीप शुक्रवार (छह जुलाई) को वाहनों में तोड़-फोड़, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने और बिना अनुमति के जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को डोरंडा थाना में केस दर्ज कर लिया है. केस अरगोड़ा सीओ रवींद्र कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में आयोजन के अध्यक्ष मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, उपाध्यक्ष मौलाना असगर मिसबाह, शहर काजी कारी जॉन मोहम्मद मुस्तफी, कार्यकर्ता एजाज गद्दी, वार्ड नंबर 17 के पूर्व पार्षद मो सलाउद्दीन उर्फ संजू, झारखंड तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम, मो शाहिद, आजम अहमद एवं 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इधर, पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान भी शुरू कर दी है.
दो हजार लोगों को ही सभा में शामिल होने की थी अनुमति, लेकिन इससे ज्यादा लोग हुए शामिल
अरगोड़ा सीओ ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह आक्रोश जनसभा के दौरान विधि-व्यवस्था की ड्यूटी पर थे. आयोजकों को सभा के लिए दो हजार व्यक्तियों के ही शामिल होने की अनुमति दी गयी थी. लेकिन सभा में इससे काफी ज्यादा लोग शामिल हुए.
सभा में पहुंचने वाले व्यक्ति जुलूस की शक्ल में आ रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं दी गयी थी. सभा में आने-जाने वाले व्यक्ति हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. जिस पर भड़काऊ नारे लिखे हुए थे. शाम करीब 4.45 बजे सभा समाप्त होने के बाद जुलूस मेन रोड तक गयी. जबकि उच्च न्यायालय द्वारा इस सड़क पर जुलूस निकालना प्रतिबंधित किया गया है.
इस जुलूस पर आयोजकों का कोई नियंत्रण नहीं था. जुलूस में शामिल लोगों ने लौटने के क्रम में राजेंद्र चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रही बस पर पत्थरबाजी कर शीशा तोड़ दिया और शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की. प्राथमिकी के आरोपियों और अन्य 200 लोगों ने अनुमति के विपरीत कार्य करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया. राह चलते वाहनों का शीशा तोड़ कर जान-माल के लिए खतरा उत्पन्न किया.
एयरपोर्ट रोड में मारपीट के आरोपियों की तलाश में हुई छापेमारी
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड में शुक्रवार की शाम आमिर वसीम, अल्ताफ एवं अरीब अहमद के साथ हुई मारपीट की घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में शनिवार की शाम पुलिस ने एयरपोर्ट के बस्ती में छापेमारी की.
पुलिस ने आरोपियों के सत्यापन के लिए कुछ लोगों से पूछताछ की. लेकिन पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
रांची : सिटी एसपी ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर अफवाह नहीं फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानेवाले और इसे वायरल करनेवालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने इससे संबंधित आदेश भी जारी किया है. उन्होंने जारी आदेश में लिखा है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति और ग्रुप एडमिन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मेडिका में भर्ती चंदन के लंग्स का ऑपरेशन हुआ
रांची : मेडिका में भर्ती घायल विवेेक उर्फ चंदन के लंग्स का ऑपरेशन शनिवार को सर्जन (मेजर) डॉ रमेश दास ने किया. उन्होंंने बताया कि उसके लंग्स में दो जगह गहरा जख्म हो गया था.
ऐसा लगता है कि चाकू की नोक से उस पर प्रहार किया गया है. बहरहाल डॉ दास ने ऑपरेशन कर क्षतिग्रस्त अंग को दुरुस्त कर दिया है. मरीज की स्थिति अब पहले से बेहतर है. चंदन को अभी दो-तीन दिन अस्पताल में रखकर उसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. इधर, दीपक को भी अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. उसकी हालत स्थिर है.
खंडित हो रही आपसी सद्भाव की भावना : झामुमो
रांची : झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में सदियों से चली आ रही आपसी सद्भाव की भावना खंडित हो रहा है. पिछले चार साल से जिस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं, वह चिंतनीय है. सरायकेला की घटना के बाद लोगों ने रांची में आक्रोश रैली निकाली, लेकिन रैली की समाप्ति के बाद फिर से माहौल को अशांत करने की कोशिश की गयी. राज्य में विधि व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और सरकार का खुफिया तंत्र फेल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें