Advertisement
रांची : सूअरों के आतंक से परेशान वार्ड 21 के पार्षद धरने पर बैठे
रांची : वार्ड 21 की भुइयां टोली के लोग सूअरों के आंतक से परेशान हैं. सूअर दिन भर सड़क पर गंदगी फैलाते हुए टहलते रहते हैं. कई बार तो ये घराें में भी घुस जाते हैं. इससे मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है. नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत […]
रांची : वार्ड 21 की भुइयां टोली के लोग सूअरों के आंतक से परेशान हैं. सूअर दिन भर सड़क पर गंदगी फैलाते हुए टहलते रहते हैं. कई बार तो ये घराें में भी घुस जाते हैं.
इससे मोहल्ले के लोगों का जीना दूभर हो गया है. नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को लिखित शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इससे नाराज वार्ड पार्षद एहतेशाम बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ मोहल्ले की सड़क पर ही धरने पर बैठ गये.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम के अधिकारी इन सूअरों को पकड़ कर नहीं ले जाते हैं, वे धरने से नहीं उठेंगे. खास बात यह रही कि जिस जगह पर पार्षद धरने पर बैठे थे, वहीं पास में सूअर घूम रहे थे.
पार्षद के धरने पर बैठने की खबर सुन कर नगर निगम के अधिकारी दौड़ते भागते धरना स्थल पहुंचे. यहां हेल्थ आॅफिसर डॉ किरण व सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने आश्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर उनकी मांगों का समाधान कर लिया जायेगा. इसके बाद पार्षद धरने से उठे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement