Advertisement
रांची : भाजपा विधायकों के साथ बैठे सीएम, हरेक को 50 हजार सदस्य बनाने का मिला टास्क
सांगठनिक कामकाज के सहारे तैयार किया जा रहा है चुनावी माहौल रांची : भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गयी है़ सांगठनिक कामकाज के सहारे चुनावी माहौल तैयार किया जा रहा है़ पार्टी संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से चलनेवाले सदस्यता अभियान में विधायकों को भी जुटने का निर्देश दिया गया […]
सांगठनिक कामकाज के सहारे तैयार किया जा रहा है चुनावी माहौल
रांची : भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गयी है़ सांगठनिक कामकाज के सहारे चुनावी माहौल तैयार किया जा रहा है़ पार्टी संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से चलनेवाले सदस्यता अभियान में विधायकों को भी जुटने का निर्देश दिया गया है़
पार्टी के सभी 43 विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में 50 हजार नये लोगों को संगठन से जोड़ने का टास्क दिया गया है़ बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक हुई़ मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने विधायकों को सांगठनिक कार्य से जुटने को कहा़ मुख्यमंत्री ने पार्टी के भावी कार्यक्रम की जिम्मेवारी सौंपी और चुनावी तैयारी में जुटने को कहा़
साथ ही विधायकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा गया़ यह अभियान सात जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा़ इस दौरान हर रविवार को विधायक अपने-अपने क्षेत्र में श्रमदान करेंगे़ छोटी-छोटी योजनाओं का चयन का जल संरक्षण का प्रयास करेंगे. संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सांगठनिक कार्यों का ब्योरा दिया़ बैठक में 30 विधायक शामिल हुए़
इधर बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि संगठन ने 30 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है़ इसके अतिरिक्त विधायक अपने-अपने क्षेत्र में 50 हजार नये सदस्य बनायेंगे़ छह से 30 जुलाई तक विधायक सदस्यता अभियान में जुटेंगे़ विधानसभा क्षेत्रों में कैंप लगाये जायेंगे. विधायक श्री किशोर ने कहा कि यह विधायकों की नैतिक जवाबदेही होगी कि उनके परिवार के लोग भाजपा के सदस्य बने़
सदस्यता अभियान की शुरुआत अपने परिवार से करे़ं उन्होंनेे बताया कि मंडल स्तर पर पांच जुलाई तक कमेटी बन जायेगी़ संगठन की आेर से साफ कहा गया है कि कोई भी जाति-धर्म के लोग ना छूटे़ं
नहीं आये सरयू, बोले : अाषाढ़ का पहला नवरात्र था, पूजा में व्यस्त रहा : मंत्री सरयू राय विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए़ उन्होंने कहा कि अाषाढ़ माह का पहला नवरात्र था, पूजा-पाठ में व्यस्त रहा, इसलिए बैठक में नहीं गया़ यह पूछने जाने पर कि आपको सूचना थी या नही़ं श्री राय ने कहा कि पार्टी स्तर पर सूचना मिली थी़ पार्टी की हर बैठक में मैं जाता हू़ं संगठन को लेकर कोई बैठक थी, तो पार्टी अध्यक्ष को बुलाना चाहिए था़ उन्होंने कहा कि बैठक में नहीं जाने की कोई खास वजह नहीं थी़
विधायकों ने टास्क पूरा किया तो 21. 5 लाख लोग जुटेंगे
संगठन की ओर से विधायकों को 50 हजार लोगों को जोड़ने का टास्क दिया गया है़
राज्य में भाजपा के सभी 43 विधायकों ने इसे पूरा किया तो संगठन से 21 लाख 50 हजार लोग जुड़ेंगे़ जिन विधानसभा में भाजपा के विधायक नहीं है, वहां सदस्यता अभियान चलाने की जवाबदेही जिलाध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों की है़ संगठन ने इसके अतिरिक्त 30 लाख नये लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement