21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनगड़ा :25 हजार की आबादी पांच दिन से अंधेरे में, परेशानी

अनगड़ा पूर्वी क्षेत्र में बिजली संकट जारी अनगड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार जारी है. अनगड़ा पूर्वी क्षेत्र के करीब 25 हजार की आबादी पांच दिनों से अंधेरे में है. इस गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि […]

अनगड़ा पूर्वी क्षेत्र में बिजली संकट जारी
अनगड़ा : प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार जारी है. अनगड़ा पूर्वी क्षेत्र के करीब 25 हजार की आबादी पांच दिनों से अंधेरे में है. इस गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में (11 केवीए लाइन, अनगड़ा से जोन्हा 18 किमी लंबी) वर्षों पूर्व लगे पोल व तार जर्जर हो चुके हैं. तार आये दिन टूट कर गिरते रहते हैं. 26 जून को बारिश से उक्त लाइन में कई जगहों पर फॉल्ट आ गया था. जिसके बाद से ही टाटी, सुरसू, गुड़ीडीह, बरवादाग व कुच्चु पंचायत क्षेत्र में बिजली बाधित है.
हालांकि 29 जून को मरम्मत के बाद जोन्हा तक बिजली शुरू कर दी गयी, लेकिन उसके आगे अबतक बिजली गायब है. विभागीय अभियंताओं ने बताया कि मानव संसाधन की कमी के कारण परेशानी हो रही है. व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य चल रहा है. वहीं बरवादाग पंचायत के सत्यनारायण मुंडा ने बताया कि इस क्षेत्र में 15 दिनों से बिजली गायब है. कई बार सूचना के बावजूद बिजली चालू नहीं की गयी है. इधर अनगड़ा सहित पूरे खिजरी विधानसभा क्षेत्र में लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विधायक रामकुमार पाहन ने एक जुलाई को विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक बुलायी है. इसमें अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता भी उपस्थित रहेंगे.
26 जून को 11 केवीए लाइन में आया था फॉल्ट
फॉल्ट दुरुस्त कर जोन्हा तक बिजली आपूर्ति चालू की गयी, उसके आगे अबतक है गायब
पावर सब स्टेशन की है जरूरत
ग्रामीणों का कहना है कि जोन्हा क्षेत्र में सुचारु विद्युतापूर्ति के लिए पावर सब स्टेशन का निर्माण जरूरी है. अर्जुन मुंडा की सरकार के दौरान जोन्हा में सब स्टेशन निर्माण को स्वीकृति दी गयी थी, लेकिन भूमि उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण बन नहीं पाया. एक साल पूर्व विभाग के जीएम ने स्वयं कई जगहों पर सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमि देखी, लेकिन बात नहीं बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें