Advertisement
रांची : 40 लावारिस शवों का हुआ अंतिम संस्कार
मुक्ति संस्था ने जुमार नदी तट पर विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार निगम ने पांच ट्रैक्टर लकड़ी, केरोसिन और पानी का टैंकर उपलब्ध कराया रांची : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी तट पर विधि विधान से 40 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया. सुबह आठ बजे मुक्ति संस्था के सदस्यों की एक टीम […]
मुक्ति संस्था ने जुमार नदी तट पर विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार
निगम ने पांच ट्रैक्टर लकड़ी, केरोसिन और पानी का टैंकर उपलब्ध कराया
रांची : मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी तट पर विधि विधान से 40 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया. सुबह आठ बजे मुक्ति संस्था के सदस्यों की एक टीम रिम्स पहुंची और शवों को जुमार नदी तट पर ले गयी. दूसरी टीम जुमार नदी तट पर चिता सजाने में जुटी हुई थी. शवों के आने के बाद विधि-विधान से मुखाग्नि दी गयी. अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी. नगर निगम द्वारा पांच ट्रैक्टर लकड़ी, केरोसिन व पानी का टैंकर भेजा गया.
श्री लोहिया ने बताया कि संस्था ने अब तक 799 शवों का अंतिम संस्कार किया है. उन्होंने कहा कि रिम्स के माॅर्चरी में लगा हुआ फ्रीजर काम नहीं कर रहा है.
फ्रीजर का तापमान 37 से 41 डिग्री तक रहता है. रिम्स प्रबंधन को इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन वहां कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है. अंतिम संस्कार में संस्था के सीताराम कौशिक,रतन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, गौरी शंकर शर्मा, हरीश नागपाल, रामाशंकर, परमजीत सिंह टिंकू, पंकज मिड्ढा, अमित शर्मा, संजय सिंह, दिनेश गाबा, अविनाश मिश्रा, कुमुद सारंगी, परेश कटानी, केसी चौधरी, अरुण कुटरिया, मोती सिंह, विकास विजय, अंशुल मित्तल, रोहित पोद्दार, कमल चौधरी, संजय डालमिया अमरजीत गिरधर, नितेश लोहिया, संजय कुमार, अशोक गेरा, अमित, संदीप पपनेजा, पंकज खेरवाल, सौरभ बथवाल सुदर्शन अग्रवाल, कृष्णा सिंघल, रोहित सिंह आदि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement