11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली में फ्लाइओवर बनने तक फांकिए धूल और खाइए हिचकोले

रांची : कांटाटोली चौक पर अगस्त 2018 में फ्लाइओवर का काम शुरू होते ही मुश्किलों का दौर शुरू हो गया था. यहां रहनेवाले और यहां से गुजरनेवाले लोग रोजाना इन मुश्किलों से दो-चार हो रहे हैं. कभी सड़क पर खोदे गये गड्ढे परेशानी का सबब बनते हैं, तो कभी पाइलिंग के दौरान जमीन से निकली […]

रांची : कांटाटोली चौक पर अगस्त 2018 में फ्लाइओवर का काम शुरू होते ही मुश्किलों का दौर शुरू हो गया था. यहां रहनेवाले और यहां से गुजरनेवाले लोग रोजाना इन मुश्किलों से दो-चार हो रहे हैं. कभी सड़क पर खोदे गये गड्ढे परेशानी का सबब बनते हैं, तो कभी पाइलिंग के दौरान जमीन से निकली मिट्टी और कीचड़ लोगों का चलना दूभर कर देती है.

सूखने के बाद ये मिट्टी धूल का गुबार बनकर लोगों के नाक में दम कर रही है. कच्ची सर्विस लेन पर चलने में लोगों को जो परेशानी हुई, उसके बारे में तो पूछिए ही मत. कुल मिलाकर पिछले 10 महीने से कांटाटोली चौक को पार करना लोगों के लिए मानो किसी जंग लड़ने जैसा बन गया है.
काम की रफ्तार भी इतनी धीमी है कि तय समय पर फ्लाइओवर बन पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है. ऐसा लगता है जैसे फ्लाइओवर बना रही कंपनी को शहरवासियों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है. वहीं, इसकी मॉनिटरिंग कर रहे जुडको ने भी मानो आंखें मूंद रखी हों.
सांसद और विधायक से लेकर नगर विकास विभाग के सचिव तक कंपनी व जुडको के अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि लोगों की सहूलियत का खयाल रखते हुए तय समय में निर्माण कार्य पूरा किया जाये, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हालत यह कि दिन भर उड़ रही धूल को शांत करने के लिए पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है. वहीं, जिला प्रशासन और रांची नगर निगम के अधिकारी इस ओर झांकने भी नहीं आते हैं.
आधी ही बनी है सर्विस रोड
कोकर के शांति नगर से लेकर बहूबाजार रोड पर नया टोली तक फ्लाइओवर बनना है. इसके लिए कोकर-कांटाटोली रूट और कांटाटोली-बहूबाजार रूट में दोनों ओर सर्विस रोड बनाया जाना है. कायदे से फ्लाइओवर का काम शुरू होने से पहले ही दोनों रूटों पर सर्विस रोड बन जाना चाहिए था, लेकिन कंपनी ने पहले ही पिलर की पाइलिंग शुरू कर दी. उस दौरान मुख्य सड़क की बैरिकेडिंग कर दी गयी थी.
लंबे समय तक लोग और वाहन कच्ची सड़क पर आना-जाना करते रहे. पिछले साल बारिश के मौसम में जो दुर्गति हुई, वह देखने लायक थी. आज-कल करते हुए कंपनी ने अब जाकर सर्विस रोड बनाना शुरू किया है, लेकिन कांटाटोली-कोकर रूट में केवल एक ओर ही 50 मीटर सर्विस रोड बनी है. यानी दोनों रूट में सर्विस रोड बनाने में लंब वक्त लगना तय है. हो सकता है कि यह बारिश भी ऐसे ही गुजर जाये.
बहूबाजार जानेवाली रोड भी जर्जर, हो रही परेशानी
कांटाटोली चौक से बहूबाजार की ओर (पेट्रोल पंप से पूर्व तक) जानेवाली मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. वहीं, कांटाटोली बस स्टैंड के गेट के सामने लगातार पानी बह रहा है, जिससे सड़क पर कीचड़ फैल गया है. इस बीच सर्विस रोड बनाने के लिए दोनों ओर की सड़क खोद दी गयी है.
इन सभी परेशानियों के कारण सड़क पर वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इधर, कांटाटोली चौक से कोकर जानेवाली मुख्य सड़क को मंगल टावर के समीप तक बंद कर दिया गया है. वाहन अधूरी बनी सर्विस रोड से होकर चल रहे हैं. चूंकि इसकी चौड़ाई कम है, इसलिए हर दिन सुबह-शाम जाम लग जा रहा है.
पाइप बिछाने लिए खोदे गये गड्ढे से भी परेशानी : रांची नगर निगम ने इस चौक से होकर रात में आवागमन करने वाले भारी वाहनों पर दो जुलाई तक के लिए रोक लगाया हुआ है. अब यहां हर रात को वाहनों का आवागमन रोक कर पाइपलाइन बिछायी जाती है. लेकिन पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढे के ऊपर केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिये जाने के कारण कई वाहनों के चक्के इन गड्ढों में फंस जा रहा है. इस कारण भी यहां दिन दिन भर जाम लग रहा है.
अगस्त 2018 में शुरू हुआ कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने का काम
रफ्तार काफी धीमी, तय समय पर फ्लाइओवर बनना मुश्किल दिख रहा
सांसद-विधायक और विभागीय सचिव के भी आदेश का असर नहीं
धूल वाले क्षेत्रों में बहुत देर तक रहने से इससे एलर्जी, सांस लेने में परेशानी व अस्थमा सहित अन्य कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है कि जब भी इस क्षेत्र से गुजरें, कम से कम मुंह पर कपड़ा या मास्क बांध लें.
डॉ निशिथ कुमार, फेफड़ा रोग विशेषज्ञ, आॅर्किड
मंगल टावर के समीप फ्लाइओवर के लिए पिलर उठाने का काम शुरू
रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने के लिए मंगल टावर के समीप पिलर उठाने का काम शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस कारण मुख्य सड़क को बंद कर दिया गया है. जुडको के अधिकारी ने बताया कि पिलर उठाने के लिए मुख्य सड़क में जमीन खोदकर जमीन के अंदर की पाइपलाइन को देखा जा रहा है, ताकि पिलर उठाने में कोई परेशानी न हो. यहां चार पिलर तत्काल खड़े किये जाने हैं.
अधिकारी ने कहा कि सबकुछ सामान्य रहा, तो 15 दिनों में यह काम पूरा हो जायेगा. वहीं, सर्विस रोड को भी जल्द दुरुस्त कर लिया जायेगा. कांटाटोली चौक पर पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाना है. यहां मुख्य जंक्शन बॉक्स भी बनेगा. इसके बाद कांटाटोली चौक तक सर्विस रोड बनाया जायेगा, जिसके बाद बहुत हद तक लोगों को सहूलियत हो जायेगी.
उधर, बहूबाजार रोड में सर्विस रोड बनाने का काम शुरू हो गया है. बारिश की स्थिति को देखते हुए यहां काम में तेजी आयेगी. अक्तूबर तक यहां काम में प्रगति नजर आने लगेगी. फ्लाइओवर का काम दिसंबर 2020 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें